- Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

Jan-suraj-yatra-pk
जन सुराज पदयात्रा के तहत प्रशांत किशोर 5 फरवरी की शाम सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत कैलगढ़ पंचायत पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने कैलगढ़ स्थित पदयात्रा शिविर में स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि हम लोगों को नेता ठग लिया, मैं कैमरे पर बोल रहा हूं कि आप लोगों को कोई नेता नहीं ठग रहा है। आपने जिस चीज पर वोट किया है, वही आपको मिल रहा है। आपने वोट किया है जाति के नाम पर तो जहां जाइएगा वहां जाति की बातचीत हो रही है, आपने वोट किया है हिंदू-मुसलमान के नाम पर तो जहां जाइएगा वहां हिंदू-मुसलमान की बात हो रही है। इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि आपने वोट किया है पुलवामा-पाकिस्तान के नाम पर तो आप जब भी टीवी खोलिएगा तो भारत-पाकिस्तान ही सुनाई देगा। प्रशांत किशोर ने जनता को समझाते हुए कहा कि बोइएगा बाबुल तो आम कहां से खाइएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: