मधुबनी : डीडीसी ने तकनीकी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

मधुबनी : डीडीसी ने तकनीकी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

Madhubani-ddc-meeting
मधुबनी, उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी प्रमुख तकनीकी विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इन योजनाओं में नगर निगम क्षेत्र में निधि चौक से रेलवे स्टेशन के समीप महावीर मंदिर तक सड़क के चौड़ी करण की समीक्षा करते हुए इसे जल्द से जल्द आरंभ करने के निर्देश दिए गए ।उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर से तेरह नंबर गुमटी तक की सड़क के संबंध में भी रेलवे से पत्राचार किया जाए। ताकि, जिले के लोगों के हित में सड़क के चौड़ीकरण कार्य को विस्तारित किया जा सके। साथ ही तेरह नंबर गुमटी पर ऊपरी रेलवे पार पथ के निर्माण की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जिले में दो बाईपास सड़कों जिसमें पंडौल से रामपट्टी भाया बटलोहिया और कनकपुर से जगतपुर तक  की बाईपास शामिल हैं, के निर्माण पर तत्परता दिखाने के निर्देश दिए गए। उनके द्वारा सदर अस्पताल मधुबनी के परिसर के अंदर में संपर्क पथ तथा बाहर की सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य की समीक्षा भी की गई । *जिले के एयरपोर्ट के सुदृढ़ीकरण और नगर भवन के समक्ष अंबेडकर पार्क के नवीनीकरण के लिए भी प्रयास* तेज करने के निर्देश दिए हैं। उक्त अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण, अनिल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, विनोद कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: