सीहोर : तीन करोड़ 18 लाख से बनेंगी शहर की 11 सड़कें, डामरीकरण से सफर होगा आसान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

सीहोर : तीन करोड़ 18 लाख से बनेंगी शहर की 11 सड़कें, डामरीकरण से सफर होगा आसान

Roads-in-sehore
सीहोर, शहर की 11 सड़को का तीन करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से निर्माण किया जाएगा। सोमवार को इन सड़को का भूमिपूजन किया गया। इन सड़कों के बन जाने से हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। इन सभी सड़कों पर डामरीकरण कार्य भी होगा। बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए फोरलेन का काम भी शुरू होगा। शहर में कोतवाली चौराहा से ट्रामा सेंटर, मोदी शिशु मंदिर से पोस्ट ऑफिस, मछली पुल से रेलवे स्टेशन रोड की सड़के बनाई जाएंगी। इसके साथ ही प्रेम पहलवान से लुनिया चौराहा वीटी रोड निर्माण, कोतवाली चौराहा से ट्रामा सेंटर तक बीटी रोड निर्माण, मोदी शिशु मंदिर से लाल मस्जिद तक बीटी रोड निर्माण, बस स्टैंड विकास रोड निर्माण, सेंट्रल स्कूल से चाणक्यपुरी तक बीटी रोड निर्माण, पुराना बस स्टैंड, एक मिनारा मस्जिद उपाध्याय चक्की से माता मंदिर तक, लाल मस्जिद से पोस्ट ऑफिस तक का रोड, जायसवाल अस्पताल से इंग्लिशपुरा के पुल तक के रोड का निर्माण, मछली पुल से रेलवे स्टेशन तक और लुनिया चौराहा से एमपीईबी रोड निर्माण, इंदौर नाका से उत्कृष्ट विद्यालय तक रोड का निर्माण तथा सेंट्रल स्कूल से भोपाल नाका तक की सड़क का निर्माण कार्य का डामरीकरण कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: