बिहार : कोविड जानकारी को देने के लिए पटना एम्स में आज नाइंथ ग्रैंड राउंड का आयोजन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

बिहार : कोविड जानकारी को देने के लिए पटना एम्स में आज नाइंथ ग्रैंड राउंड का आयोजन किया

Patna-aiims-covid
पटना, 24 फरवरी, कोविड की नई लहर एवं उसकी सही एवं गलत की जानकारी को देने के लिए पटना एम्स में आज नाइंथ ग्रैंड राउंड का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि किशन शुक्ला, सांसद, गोरखपुर एवं कार्यपालक निदेशक मेजर जनरल डॉक्टर अतुल कोतवाल एन एच आर सी, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार थे । मौके पर वक्ताओं ने कोरोना की नई लहर से जुड़ी अफवाह और सही जानकारी पर चर्च की। एम्स पटना, यूएसएआईडी आरआईएसई-जपआईगो (USAID RISE-Jhpiego) के सहयोग से नाइंथ ग्रैंड राउंड के आयोजन के मौके पर डॉ सोमेश कुमार, कंट्री डायरेक्टर जपआईगो एवं संगीता पटेल, यूएसए, आईडी हेल्थ की डायरेक्टर  सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला  ने कोविड की पहली और दूसरी लहर की चर्चा की और  भविष्य में इस तरीके की होने वाली महामारी ना होने की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि पटना एम्स ने जिस तरीके से USAiD ki  सहयोग से कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान को हथेली पर रखकर एम्स के डॉक्टरों ने बिहार सरकार की चिकित्सक और नर्सेज का जो ट्रेनिंग दिया वह काबिले तारीफ है। उन्होंने पटना एम्स के द्वारा क्रिटिकल केयर वर्किंग ग्रुप को बिहार राज्य के सभी जिला में टीम गठन करने सहित अन्य कार्य के लिऐ पटना एम्स यूएसएआईडी जपआईगो की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर संजीव कुमार, नोडल कोविड-19, चिकित्सा अधीक्षक सीएम सिंह, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर अभ्युदय, डॉक्टर कुणाल, डॉक्टर देवेंद्र भूषण, डॉ पल्लवी सिन्हा, डॉ  कुमार एवं दिशांत गरिमा सहित अन्य ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान  बिहार सरकार के करीब 1200 नर्स एवं डॉक्टर शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: