मधुबनी : डीबी कॉलेज में मनायी गयी ललित नारायण मिश्र की 101 वीं जयन्ती। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

मधुबनी : डीबी कॉलेज में मनायी गयी ललित नारायण मिश्र की 101 वीं जयन्ती।

Ln-mishra-anniversiry-madhubani
जयनगर/मधुबनी, लनामिविवि दरभंगा के निदेशानुसार स्थानीय डीबी कॉलेज, जयनगर में स्व० ललित नारायण मिश्र की 101 वीं जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ॰ संजय कुमार पासवान की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्व॰ मिश्र के तैलचित्र पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के द्वारा माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ॰ बुद्धदेव प्रसाद सिंह ने ललित बाबू के कृतित्व के महत्त्व एवं प्रासंगिकता पर विस्तृत प्रकाश डाला। भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ॰ परशुराम सिंह ने मिथिला क्षेत्र के विकास में स्वर्गीय मिश्र के योगदान को रेखांकित किया, वहीं अर्थशास्त्र विभाग के डॉ॰ रमण कुमार ठाकुर ने मिथिला की तत्कालीन आर्थिक स्थिति में स्व॰ मिश्र के कृतित्व से आये परिवर्तन को तथ्यों के साथ रेखांकित किया। स्वर्गीय मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशद प्रकाश डालने वालों में भूगोल विभाग के डॉ॰ शशिभूषण कुमार (अध्यक्ष) एवं डॉ॰ श्याम कृष्ण जी, अंग्रेजी विभाग के डॉ॰ उमेश कुमार सिंह (अध्यक्ष) एवं डॉ॰ आनन्द कुँअर तथा डॉ॰ ज्योति प्रकाश, वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ॰ रंजना, उर्दू विभाग के मो॰ मिन्हाजुद्दीन, इतिहास विभाग के डॉ॰ मदन पासवान, दर्शनशास्त्र के डॉ॰ कुमार सोनूशंकर, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ॰ अनन्तेश्वर यादव एवं डॉ॰ अखिलेश श्रीवास्तव के नाम मुख्य हैं। इनके अतिरिक्त शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्र छात्राओं ने भी स्व॰ मिश्र के प्रति भावभीनी उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम के संयोजक डॉ॰ संजय कुमार पासवान के द्वारा धन्यवाद-ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: