भारत के इन इलाकों में हो सकती है तुर्की जैसी तबाही, अलर्ट मोड पर मौसम विभाग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

भारत के इन इलाकों में हो सकती है तुर्की जैसी तबाही, अलर्ट मोड पर मौसम विभाग

after-turky-syria-india-on-alert-mode
तुर्की और सीरिया में करीब एक हफ्ते पहले सब कुछ पल भर में तबाह हो गया। देश की हजारों आबादी रातों-रात मर गई। इस आपदा के बाद शोक भी उन्हीं शब्दों में व्यक्त किया गया कि ऐसा करुणामय अंत किसी का न हो। जहां यह भूकंप तुर्की में आया, वहीं देखा गया कि भारत की ओर से भी चिंताजनक आवाजे उठने लगी। केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश की 59 प्रतिशत भूमि भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील है। आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सिक्किम जोन 5 में आते हैं। जहां सबसे ज्यादा तीव्रता के भूकंप आ सकते हैं। तो देश की राजधानी दिल्ली भी जोन 4 में आ रही है और ये खतरे की बात है. इसलिए, यह जानकारी वर्तमान में चिंता पैदा कर रही है।_ 


 लोकसभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा

 पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कुछ साल पहले लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा कि देश में भूकंपों के इतिहास को देखें तो भारत की लगभग 59 प्रतिशत भूमि विभिन्न तीव्रता के भूकंपों के प्रति संवेदनशील है। वर्तमान में ये आंकड़े बताते हैं कि जोन 5 में आने वाला इलाका खतरे में है. विद्वानों और विशेषज्ञों के अनुसार यहां रिक्टर पैमाने पर 9 तीव्रता का भूकंप आ सकता है। अत: कम तीव्रता वाले भूकंप जोन 2 में आते हैं। वर्तमान में, देश में 11 क्षेत्र जोन 5 के अंतर्गत आते हैं, जबकि 18 प्रतिशत क्षेत्र जोन 4 के अंतर्गत आता है। 30 प्रतिशत क्षेत्र जोन 3 के अंतर्गत आता है और शेष जोन 2 के अंतर्गत आता है। उन्होंने यह भी बताया कि भूकंप का सीधा असर मध्य हिमालय में सबसे ज्यादा दिखाई देगा।_ 


 जोन 5 क्षेत्र में देश के कौन से हिस्से शामिल हैं?

 गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, असम, बिहार, जम्मू कश्मीर, अंडमान निकोबार जोन 5 के अंतर्गत आते हैं। इसलिए, इन इलाकों पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।।।_

कोई टिप्पणी नहीं: