बिहार : गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं की पिकअप, तीन मरे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

बिहार : गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं की पिकअप, तीन मरे

rohtas-pickup-accident-three-died
सासाराम : बिहार के रोहतास में शिवरात्रि के मौके पर गुप्ताधाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पीकअप वैन पहाड़ी से 70 नीचे एक गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई अन्य के लापता होने की खबर है। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है। पिकअप में करी 26 श्रद्धालु सवार थे जिसमें से तीन की मौत व 19 गंभीर घायलों के अलावा करीब 4 लोग लापता बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार ऊपर चढ़ाई के दौरान पिकअप का ब्रेक फेल हो गया जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसा आज सुबह करीब छह बजे के आसपास हुआ। गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते में गाय घाट के समीप हुए इस हादसे के बाद पिकअप गाड़ी नीचे दुर्गावती नदी के डैम में जा गिरी और पानी में डूब गई। एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे हुए हैं। सभी घायलों की पहचान कर ली गई है और वे काराकाट थाना क्षेत्र के रेड़िया, मुहवारी, तेलारी, लखनौल, गेरा, तुर्की सकला बाजार आदि गांवों के निवासी बताए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: