बिहार : राज्यपाल ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की राजभाषा पत्रिका ‘दर्शन’ का किया विमोचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

बिहार : राज्यपाल ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की राजभाषा पत्रिका ‘दर्शन’ का किया विमोचन

Patna-passport-office-book-inaugration
पटना, 22 फ़रवरी, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की राजभाषा पत्रिका ‘दर्शन’ का विमोचन आज, 22.फ़रवरी 2023 को बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा राजभवन, पटना  में  किया गया। विमोचन समारोह में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशी बहल पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी,  अंतर्यामी रॉय (वरीय अधीक्षक) तथा अनिल कुमार (वरीय अनुवाद अधिकारी) मौजूद रहे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशी बहल पांडेय  ने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना राजभाषा हिन्दी में कार्य करने तथा राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग एवं प्रसार हेतु कटिबद्ध है। इस क्रम में कार्यालय के सभी अनुभागों को अपने अधिकाधिक कार्य हिन्दी में करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही, कार्यालय में आने वाले आवेदकों एवं आगंतुकों के कार्य निष्पादन में राजभाषा हिन्दी को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हैं ।  उन्होंने बताया कि राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यालय के कर्मियों के बीच तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के बीच समय-समय पर हिन्दी की विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, हिन्दी क्विज़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है जिससे की कार्यालय में राजभाषा हिन्दी के प्रति साकारात्मक माहौल बनने में सहायक हो तथा यह कार्यालय निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: