मधुबनी : SSB झलौंन में मशरूम फार्मिंग, वर्मी कम्पोस्ट पिसिकल्चर का छः दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

मधुबनी : SSB झलौंन में मशरूम फार्मिंग, वर्मी कम्पोस्ट पिसिकल्चर का छः दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू

Farming-training-in-ssb-camp-madhubani
मधुबनी, जिले के 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय राजनगर के अंतर्गत झलौंन बीओपी परिसर में छः दिवसीय मशरूम फार्मिंग, वर्मी कम्पोस्ट पिसिकल्चर उत्पादन हेतू किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय राजनगर के कार्यवाहक कमांडेन्ट शैलेन्द्र कुमार पांडेय के निर्देशानुसार राजपत्रित अधिकारी उप कमांडेन्ट बृजेश कुमार यादव नेतृत्व में रामा फाउंडेशन, बेनीपट्टी(मधुबनी) के द्वारा -2022-23 के अंतर्गत सीमा क्षेत्र में जीवन यापन करने वाले लोगों को नागरिक कल्याण के तहत मशरूम फार्मिंग, वर्मी कम्पोस्ट पिसिकल्चर उत्पादन हेतू प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 फरवरी 2023 से लेकर 6 फरवरी 2023 तक सुचारू रूप से चलाई जाएगी। जिसमें दो दिन जैविक खाद तैयार करने से संबंधित, दो दिन मशरूम खेती से संबंधित एवं दो दिन मछली पालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा और यह प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रशिक्षित युवकों को मशरूम फार्मिंग, वर्मी कम्पोस्ट पिसिकल्चर उत्पादन से संबंधित प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। जिससे मशरूम फार्मिंग, वर्मी कम्पोस्ट पिसिकल्चर के उत्पादन करने में अपना स्वरोजगार को बढ़ाने में सरकारी सेवा में रोजगार तलाशने एवं ऋण लेने के लिए कारगर साबित होगा। वही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र के  28 बेरोजगार युवकों  ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और एसएसबी के द्वारा नागरिक कल्याण के तहत सीमा क्षेत्र बसे बेरोजगार युवकों ने इस प्रशिक्षण से लाभान्वित होकर इस मशरूम फार्मिंग, वर्मी कम्पोस्ट पिसिकल्चरम कि उत्पादन से अपने बेरोजगारी को दूर करेंगे। इस कार्यक्रम के अवसर पर 18वीं वाहिनी एसएसबी के राजपत्रित अधिकारी उप  कमांडेन्ट बृजेश कुमार यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित एवं प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी बेरोजगार युवकों,  अभिभावकों एवं स्थानीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कौशल विकास कार्यक्रम को चलाने  का मेरा मुख्य उद्देश्य है। देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के युवकों को स्वावलंबी बनाना हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विगत वर्षों में 18वीं वाहिनी एसएसबी समय-समय पर आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत अलग-अलग कोर्स कराये जा चुके है, जिसमे लाभान्वित सीमावर्ती क्षेत्रों के युवकों को अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार मिला है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अनवरत रूप से जन सरोकार तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही हैं। वहीं रामा फाउंडेशन के निदेशक दिवेश पांडेय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके द्वारा दिये गए मशरूम खेती प्रशिक्षण कोर्स में शामिल युवकों को भविष्य मे अच्छा रोजगार मिल सकेगा। सीमा क्षेत्र में जीवन यापन कर रहे छात्र/छात्राओं को यह प्रशिक्षण सरकारी सेवा में नियुक्त होने से बंचित रह जाते है, उनके लिए यह अभियान मिल का पत्थर साबित हो सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि बॉर्डर क्षेत्र में अपना जीवन यापन के लिए सरकार के द्वारा प्रतिबंधित पदार्थों को तस्करी करने के लिए मजबूर होते हैं, तो इस दबे-कुचले परिवार जो मजबूर होते है, जिन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए धन के अभाव में पढ़ाई के जगह तस्करी जैसे अपराध करने के लिए कदम उठाने पर उताबले होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एसएसबी का हमेशा से मोटो रहा है "सेवा,सुरक्षा और बन्धुत्व"। यह अभियान शिक्षा ग्रहण करने वाले लड़के नहीं बल्कि बॉर्डर क्षेत्र में गुजर-बसर कर रहे पूरे सामाज के लिए बरदान साबित हो सकती हैं। इस अवसर पर 18वीं वाहिनी एसएसबी के राजपत्रित अधिकारी उप कमांडेन्ट बृजेश कुमार यादव, सहायक कमांडेन्ट कुमार जय मिश्रा,  निरीक्षकअंकुर कुमार मिश्रा कंपनी कमांडर एफ कंपनी पिपराही रामा फाउंडेशन के निदेशक दिवेश पांडेय, रामा फाउंडेशन के जिला कॉर्डिनेटर प्रकाश यादव, प्रशिक्षक कृषि सलाहकार देवनाथ यादव, शिव कुमार समेत सैकड़ों अन्य ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: