बिहार : उपेंद्र कुशवाहा मौकापरस्त एवं जन विरोधी नेता : मोर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

बिहार : उपेंद्र कुशवाहा मौकापरस्त एवं जन विरोधी नेता : मोर्चा

upendra-chauhan-morcha
पटना 20 फरवरी, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी कर उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा मौकापरस्त एवं जन विरोधी नेता है । उपेंद्र कुशवाहा को जिसने आगे बढ़ाया उसे भी इन्होंने धोखा देने का काम किया । बिहार की जनता उपेंद्र कुशवाहा के अवसरवादी नीतियों को पहचान चुकी है। मोर्चा नेताओं ने आगे कहा की बिहार की राजनीति में अब उपेंद्र कुशवाहा जी का कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं बचा है । वे अवसरवादी नेताओं की तरह हमेशा पाला बदलते रहते हैं। बिहार की जनता अब उनके किसी भी बातों पर यकीन करने वाली नहीं है। मोर्चा नेताओं ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता अब विश्वास के पात्र नहीं है । वे केवल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजनीति करतेहै। बिहार की जनता को ऐसे दल बदलु राजनेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। नीति विहीन नेता व सिद्धांत विहीन राजनीति के प्रतिक पुरुष बनकर रह गये है उपेन्द्र कुशवाहा।

कोई टिप्पणी नहीं: