सावधान! ठगराज पधार रहे हैं! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 मार्च 2023

सावधान! ठगराज पधार रहे हैं!

Shiben-raina
कुछेक वर्ष पहले की बात है। मेरे पास एक फोन आया:

रैना सर बोल रहे हैं?

जी हाँ, आप कौन?

आपने मेरी आवाज नहीं पहचानी?मैं ने तो आपकी पहचान ली।

भई,कुछ ध्यान नहीं आ रहा।आपकी आवाज़ बिल्कुल भी पकड़ में नहीं आ रही।

सर,जरा और सोचिये।-----।

भई,अब बता ही दो।मुझे नहीं मालूम तुम कौन हो?

सर,मैं मीणा हूँ।

पर कौनसे मीणा?मेरे तो कई मीणा मिलने वाले हैं।

मैं मदनलाल मीणा।अब ध्यान आया?अभी भीलवाड़ा से बोल रहा हूँ।

अच्छा,वो-वोह आकाशवाणी के निदेशक मीणा जी।भई, आपका तबादला भीलवाड़ा हो गया क्या?

जी हाँ।वह सारी बात मैं आपको बाद में बताऊँगा।अभी मेरा एक काम कर दो।बड़ी कृपा होगी।

हाँ, हाँ।बता दो क्या काम है?

यहाँ भीलवाड़ा में किसी मिलने वाले ने बहुत पहले मुझसे कुछ पैसे उधार लिए थे।

तो फिर?

अब वह बड़ी मुश्किल से लौटाने को राजी हो गया है।मगर पेमेंट फोनपे या गूगलपे से करेगा।मेरे पास यह सुविधा नहीं है।पहले थी मगर मेरी सिम एक्सपायर हो गयी है।

तो मैं आपकी कैसे मदद कर सकता हूँ मीणा जी?

आप अगर अपना फोनपे का नम्बर दें तो ये महाशय आपके खाते में ये पैसे डालेंगे और फिर बाद में मैं आपसे मिलकर यह रकम ले लूँगा।

रुपये कितने ट्रान्सफर करोगे?

यही कोई तीस हजार के करीब।यह पैसे आप अपने पास रखना।बाद में मैं अलवर आकर लेलूँगा।अभी आपके एकाउंट में पांच रुपये डाल रहे हैं,कन्फर्म  हो जाने पर बाकी पैसे डाल देंगे।

भई,तुम ये पैसे वहीं पर नकद ही उनसे क्यों नहीं लेते? मैंने जिज्ञासावश पूछ लिया।

इतनी रकम उनके पास हाथ में नहीं है,बैंक में है।ऊपर से कोविड की परेशानी है।बुज़ुर्ग हैं इसलिए घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं।आप निश्चिंत रहें आपको कोई परेशानी नहीं होगी।बस,अपना फोनपे का नंबर बता दीजिए।

जाने क्यों मुझे लगा कि मामला कुछ गड़बड़ है।मीणाजी को मैं ही अकेला दिखा क्या इस पूरे शहर में! अपने किसी स्टाफ के मेंबर,रिश्तेदार,परिजन,मित्र आदि से भी तो बात कर सकते थे।

मैंने फोन काट दिया।उनका कई बार फोन आया मगर मैं ने उठाया नहीं।

मुझे एक युक्ति सूझी।आकाशवाणी केंद्र में हमारे एक अन्य परिचित अधिकारी को मैं ने फोन लगाया।उनको सारी बात बतलाई।वे बोले कि यह एक गोरखधंधा है।मदनलाल नाम के सज्जन आजसे पंद्रह वर्ष पूर्व निदेशक ज़रूर थे।मगर इस समय कोई दूसरे सज्जन निदेशक के पद पर हैं।हम लोगों के पास भी इस तरह के फोन आये दिन आते रहते हैं।सावधान रहिये और इनको जवाब मत दीजिये।थोड़ा-सा पैसा डालकर आपका विश्वास जीतेंगे और बाद में कोई लिंक भेज देंगे और कहेंगे कि इसको दबाइये और बाकी पैसे भी आपके खाते में चले जाएँगे।आपने लिंक को दबाया नहीं और आपके अपने खाते से पैसे साफ।


मित्र लोग ऐसे ठगों से सावधान रहें।






—डॉ० शिबन कृष्ण रैणा—

कोई टिप्पणी नहीं: