जयनगर/मधुबनी, भारतीय सीमा में प्रवेश करते दो अमेरिकी नागरिक को एसएसबी 48वीं बटालियन सशस्त्र गंगौर के जवानों ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विदेशी नागरिक को एसएसबी के जवानों ने हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस मामले को लेकर एसएसबी के मुख्य आरक्षी भरत शावथ के प्रतिवेदन पर हरलाखी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि एसएसबी जवान के साथ भारत-नेपाल सीमा जटही चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे, उसी दौरान एक साथ एक महिला और पुरुष को सीमा पार भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते देखा गया। ड्यूटी के दौरान एक घुँघराले बाल तथा सौंवले रंग की महिला, जो दिखने में भारतीय मूल का प्रतीत नहीं हो रही थी एवं एक पुरुष जो दिखने में भारतीय मूल का प्रतीत हो रहा था, जो नेपाल हो भारत के तरफ आया। चुँकि उक्त व्यक्ति भारत और नेपाल के नागरिक नहीं होने के कारण नेपाल से भारत में प्रवेश के लिए अधिकृत नहीं है, जो कि रक्सौल और जोगवनी बॉर्डर अधिकृत हैं। मौके पर प्रासंगिक पूछताछ किया गया एवं कंपनी कमांडर को दुरभाष के माध्यम से सूचना दी गयी एवं पार्टी को भेजकर कैंप में लाया गया एवं तलाशी लिया गया। उक्त गाड़ी चालक संतोष कुमार यादव, पिता-काणीव यादव,दरभंगा निवासी के रूप में किया गया। शक होने रोककर पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वह दोनों व्यक्ति अमेरिका निवासी महिला टैटू नमद्दू और कौनडे रसीद है। दोनों व्यक्ति के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करने का कोई भी बैध कागजात नहीं पाया गया। इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि उक्त दोनों विदेशी नागरिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मंगलवार, 21 मार्च 2023
मधुबनी : भारतीय सीमा में प्रवेश करते दो अमेरिकी नागरिक को एसएसबी ने किया गिरफ्तार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें