बिहार : एसएसबी का पटना में लगा ‘पेंशन अदालत’, 12 पेंशनर हुये उपस्थित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 18 मार्च 2023

बिहार : एसएसबी का पटना में लगा ‘पेंशन अदालत’, 12 पेंशनर हुये उपस्थित

Ssb-pension-court-bihar
पटना,17 मार्च, सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), पटना में आज 17 मार्च 2023 को ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन किया गया। इस पेंशन अदालत के दौरान सीमांत पटना और इसके ईकाईयों के कुल 12 पेंशनर उपस्थित हुए । मौके पर रमेश कुमार, लेखापदाधिकारी,( आंचलिक भुगतान एवं लेखाकार्यालय पटना), सुधीर कुमार, वरीय लेखापाल और रनवीर सिंह, (मंत्रालयिक) ने उपस्थित पेंशनरों की समस्याओं को सुना और उनके द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके पूर्णत: समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान सीमांत पटना के उप-महानिरीक्षक मनोज कुमार और अशोक सजवाण, कमांडेंट उपस्थित रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं: