क्रिकेट जगत के सबसे बड़े करप्शन स्कैंडल पर आधारित डॉक्यूमेंट्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 12 मार्च 2023

क्रिकेट जगत के सबसे बड़े करप्शन स्कैंडल पर आधारित डॉक्यूमेंट्री

  • कॉट ऑउट 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी 

Cricket-scandel-documentry
मुंबई : कॉट आउट एक फीचर लेंथ डॉक्यूमेंट्री है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख देने वाले सबसे बड़े मैच फिक्सिंग स्कैंडल का पर्दाफाश करती है। यह एक दिल को धड़का देनेवाली  कहानी है जो भारत में क्रिकेट के प्रक्षेपवक्र को दर्शाती है और अप्रत्याशित मोड़ों से भरी हुई है और यह एक्सप्लोर करती है कि कैसे क्रिकेट बिरादरी ने सबसे बड़े भ्रष्टाचार घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ी। सुप्रिया सोबती गुप्ता द्वारा निर्देशित मो प्रोडक्शंस के सहयोग से मेघा माथुर द्वारा पैशन पिक्चर्स के तहत निर्मित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: