बहुचर्चित नल-जल योजना, 70 प्रतिशत से अधिक जमीन पर बंद पड़ी हुई है : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 16 मार्च 2023

बहुचर्चित नल-जल योजना, 70 प्रतिशत से अधिक जमीन पर बंद पड़ी हुई है : प्रशांत किशोर

Nitish-nal-jal-fail
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार ने जिले के जो आँकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार 70 से 90 प्रतिशत नल-जल योजना काम कर रही है। लेकिन योजना की जमीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत है, 70 प्रतिशत नल जल योजना काम नहीं कर रही है। पश्चिम चंपारण और शिवहर जैसे जिलों में 80 से 90 प्रतिशत योजना काम नहीं कर रही है, लेकिन पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और छपरा में 10 में से 2 जगह ये योजना काम करती दिख रही है। 7 से 8 योजना बंद पड़ी है। नल जल योजना में जो सबसे बड़ी समस्या है जमीन की मालकीयत। जिस समय यह योजना बनी थी, उस समय जीते हुए वार्ड सदस्यों ने अपनी या अपने संबधियों की जमीन पर टंकी को लगवा दिया था और अब उनमें से अधिकतर चुनाव हार गए हैं। इस वजह से अब वो इसके प्रबंधन में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कई लोगों ने वहाँ ताला लगा दिया है। इन लोगों से अलग बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस लालच में अपनी जमीन दी थी की जब टंकी लग जाएगी तो उनके परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। अब उनको नौकरी मिली नहीं तो वो इसको चलने नहीं दे रहे हैं। यह सरकार की बड़ी योजना नल जल योजना की स्थिति है।

कोई टिप्पणी नहीं: