बिहार : बेस्ट कलाकार के रूप में विक्टर फ्रांसिस का ही चयन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 20 मार्च 2023

बिहार : बेस्ट कलाकार के रूप में विक्टर फ्रांसिस का ही चयन

Victor-francis-bihar
पटना। आज रविवार ( 19 मार्च) को गुड फ्राइडे की झांकी की तैयारी करने में समय बिताने के बाद भी सलीब ढोते को कलाकार को खोज निकालने में असफल होने के बाद बेस्ट कलाकार के रूप में विक्टर फ्रांसिस का ही चयन कर लिया गया है। अब बहुत कम समय बच गया है। अब बहुत मेहनत करके कार्यक्रम में चार चांद लगाना है। हमारे पल्ली में कलाकारों की बहुत कमी है इसलिए बिल्कुल नए लोगों से अभिनय करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं मानता हूँ कि यदि कोई किसी भी काम में दिल से कोशिश करे तो वह जरूर सफ़ल होता ही है और आज झांकी  के रिहर्सल कराते समय इसे महसूस किया क्योंकि बिल्कुल नए कलाकारों से काम करने में मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत आनंद का अनुभव होता है क्योंकि नए कलाकारों से काम कराते समय मुझे भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। हाँ यह बहुत सही है कि मेरा खून कुछ ज्यादा ही जलता है। आज जिन कलाकारों ने भी इस झांकी  में काम करने की इच्छा लेकर चर्च के प्रांगण में आए वे जल्दी सीखने की कोशिश कर रहे हैं यह देखकर मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि इस बार की भी झांकी  बहुत सुन्दर, प्रभावपूर्ण और पूरी भक्तिपूर्ण निकाली जाएगी। यह झांकी  7 अप्रैल 2023 को गुड़ फ्राइडे के पवन बेला में फेयर फिल्ड ( आशा दीप) से सुबह सात बजे सुबह निकलेगी और मुख्य सड़क से होती हुई ज्ञनतरप ब्ीनतबी के प्रांगण में आकर एक विशेष प्रार्थना के साथ संपन्न होगी।इस झांकी  को तैयार कर रहे हैं विक्टर फ्रांसिस ( जो इस बार भी) जिसस की भूमिका में नज़र आएँगे।

कोई टिप्पणी नहीं: