मधुबनी : गांवों में माले कार्यकर्ता दर्जनों टीम बनाकर निकालेंगे जन संवाद यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

मधुबनी : गांवों में माले कार्यकर्ता दर्जनों टीम बनाकर निकालेंगे जन संवाद यात्रा

  • गरीबों के लिए नया बास आबास कानून बनावे सरकार -बैद्धनाथ यादव
  • बिजली बिल में बढ़ोतरी वापस ले एवं प्रत्येक गरीब परिवार को महिना में एक सौ यूनिट फ्री बिजली दें : ध्रुब कर्ण 

Cpi-ml-meeting-madhubani
मालेनगर/मधुबनी, 24 मार्च, भाकपा-माले मधुबनी जिला कमिटी की बैठक मालेनगर लहेरियागंज में जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई, जिसे सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य स्थायी समिति के सदस्य बैद्धनाथ यादव ने कहा कि पूरे बिहार में भूमिहीनों की भारी संख्या हैं, जिसे बसने लायक जमीन एवं रहने के लिये छत अभी तक नसीब नहीं है यह भारी त्रासदी है, इसलिए भाकपा-माले एवं खेग्रामस भूमिहिन गरीबों के लिए नये बास आबास कानून बनाने की मांग पर 28मार्च को बिधान सभा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे , उन्होंने आगे कहा कि गरीब बसाओ आंदोलन को पूरे मिथिलांचल में मजबूत किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि एक तो पहले से हीं बिहार में बिजली महंगी थीं, उसमें अब और बढ़ोतरी करना गलत है. उन्होंने बढ़े बिजली दर वापस लेने की एवं प्रत्येक गरीब परिवार को महिना में एक सौ यूनिट बिजली फ्री देने की सरकार से मांग किया *जिला सचिव ने आगे कहा कि 31 मार्च से 22 अप्रैल तक जिला के सैकड़ो गांवों में माले कार्यकर्ताओं की दर्जनों टीम फासीवाद मिटाओ -लोकतंत्र बचाओ जन संवाद यात्रा चलाकर जनता को जागरुक करेंगे। बैठक को लक्ष्मण राय,भूषण सिंह, मदन चंद्र झा,बिशंभर कामत, योगनाथ मंडल, बिजय कुमार दास, शांति सहनी,कामेश्वर राम, महाकांत यादव, योगेंद्र यादव वगैरह ने संबोधित किया

कोई टिप्पणी नहीं: