समस्तीपुर : आज़ादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 मार्च 2023

समस्तीपुर : आज़ादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ

  • यह प्रदर्शनी सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक है:: खुशबू कुमारी

Amrit-mahotsav-samastipur
समस्तीपुर, 28 मार्च, भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा द्वारा मंगलवार 28 मार्च से समस्तीपुर जिला के बिरसिंहपुर स्थित राजकीय इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालय मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन समस्तीपुर के जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी के द्वारा किया गया ।  मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, कल्याणपुर प्रखण्ड प्रमुख कृष्णा देवी, बिरसिंहपुर के मुखिया ममता देवी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा, बिरसिंहपुर के राजकीय इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराधा कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समस्तीपुर के जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित यह प्रदर्शनी बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक है, जिसे आप सभी को ध्यानपूर्वक देखना है और भारत के आज़ादी के नायकों एवं वर्तमान केन्द्र सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त करनी है। उन्होने मोटे अनाज का जिक्र करते हुए कहा कि जिस अनाज को खाकर हमारे पूर्वज स्वस्थ जीवन जीते थे, आज उसी अनाज को हमलोगों ने खाना छोड़ दिया है और विभिन्न प्रकार के बीमारियों के शिकार हो रहे, इसीलिए यह केन्द्र सरकार की बहुत अच्छी पहल है कि मोटे अनाज जैसे मकई, बाजरा, मरुआ आदि को अधिक से उपजाने एवं खाने को बढ़ावा दिया जा रहा है और इस तरह के प्रदर्शनी द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जा रहा। कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, कल्याणपुर के प्रखण्ड प्रमुख कृष्णा देवी, बिरसिंहपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराधा कुमारी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इससे पहले कार्यक्रम के विषय बताते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार ने कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी 28 एवं 29 मार्च तक सभी के लिए नि: शुल्क है, इसे आप सभी को जरुर देखना चाहिए। मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मिहिर कुमार झा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आप सभी देश के आज़ादी के महान स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम नायकों एवं वर्तमान केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इससे पूर्व सुबह में कार्यक्रम स्थल से एक विशाल जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस रैली को प्रधानाध्यापक अनुराधा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें स्कूल के बच्चों सहित शिक्षकगण एवं आसपास के लोग शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना में पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान विगत 27 मार्च को इसी विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच आयोजित हुए चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम चार विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। जिसमें अभिलाषा कुमारी को प्रथम पुरस्कार, रानी कुमारी को को द्वितीय एवं सानिया कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं शशि राज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, और बचे सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार बुधवार को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और सही जवाब देने वाले को मौके पर ही अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का बुधवार को प्रश्नोत्तरी एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद समापन किया जाएगा 

कोई टिप्पणी नहीं: