बेतिया. बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में गुरुवार को बड़े स्तर पर सांगठनिक फेरबदल किया गया. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने गुरुवार को बीजेपी के सांगठनिक 45 जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी की है. सूची में कई ऐसे नए लोग हैं जिन्हें जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. बिहार बीजेपी ने 45 सांगठनिक जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी. नए जिलाध्यक्षों के चयन में सभी मानकों का ख्याल रखा गया है.वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा और उसके बाद 2025 में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारतीय जनता पार्टी ने फुलप्रूफ तैयारी करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सभी 45 सांगठनिक जिलों में अपने नए जिलाध्यक्षों की तैनाती कर दी है. वैसे तो बिहार में 38 जिले हैं, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपने सुविधा अनुसार कई बड़े जिलों को दो या तीन हिस्सों में बांटकर अपना सांगठनिक जिला बनाया है. वहीं भाजपा का भी बिहार में अपना 45 सांगठनिक जिला है. बिहार भाजपा के तरफ से जो सूची जारी की गई है उसके मुताबिक पटना ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, बाढ़ अरूण कुमार, गया प्रेम कुमार चिंटू, अरवल धर्मेंद्र तिवारी, जहानाबाद अजय देव, भागलपुर संतोष साह, बांका ब्रजेश मिश्र, नवगछिया मुक्तिनाथ सिंह निषाद, लखीसराय दीपक कुमार, मुंगेर डॉ.अरूण पोद्दार, गोपालगंज संदीप गिरी उर्फ मंतु गिरी, बगहा भूपेंद्रनाथ तिवारी, बेतिया रूपक श्रीवास्तव और रक्सौल अशोक कुमार पाण्डेय जिला अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने नए स्तर पर मधेपुरा दीपक कुमार, सुपौल नरेंद्र ऋषिदेव, नवादा अमित मेहता, नालंदा ई.रविशंकर प्रसाद, मुजफ्फरपुर रंजन कुमार, सीतामढ़ी मनीष कुमार, शिवहर नीरज कुमार सिंह, बेगूसराय राजीव कुमार वर्मा, खगड़िया शत्रुघ्न भगत, बक्सर विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, छपरा रंजित सिंह, कटिहार मनोज राय, अररिया आदित्य नारायण झा, कैमूर मनोज जायसवाल, भोजपुर दुर्गा राज, पटना महानगर अभिषेक कुमार,औरंगाबाद मुकेश शर्मा, जमुई कन्हैया कुमार सिंह , सिवान संजय पाण्डेय, मोतिहारी प्रकाश अस्थाना, ढाका राजेश तिवारीऔर शेखपुरा सुधीर कुमार बिंद,रोहतास सुशील कुमार,वैशाली प्रेम कुशवाहा,झंझारपुर ऋषिकेश राघव,मधुबनी शंकर झा,समस्तीपुर उपेंद्र कुमार, पूर्णिया राकेश कुमार ,दरभंगा जीवछ सहनी,किशनगंज सुशांत गोप और दिवाकर सिंह को जिला अध्यक्ष मनोनयन किया गया है. दरभंगा के जिलाध्यक्ष पर पुनः जीवछ सहनी के घोषणा पर जिला में सभी कार्यकर्ताओं खुशी व्यक्त किया.सुबह से ही उनके निजी आवास पर जाकर कार्यकर्ताओ ने बधाई दी. दरभंगा के निवर्तमान महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेन्द्र झा ,जिला मीडिया प्रभारी अमलेश झा ने उनके घर पर जाकर मिथिला पेंटिंग ,पाग, दुपट्टा से सम्मानित कर प्रदेश नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ,प्रदेश संगठन नहामंत्री भीखू भाई दलसनिया ,बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री बिनोद ताबड़े जी को बधाई देते हुए कहा कि जीवछ सहनी जी के अध्यक्षा में दरभंगा ने संगठन ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर बिहार में अव्वल रहा है. नए जिलाध्यक्षों के मनोनयन पर बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि नए जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में संगठन और अधिक सक्त और प्रभावी बनेगा. वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इनके नेतृत्व में पार्टी अधिक सशक्त और प्रभावी होगी. सभी कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सफल होंगे. भाजपा के कर्मठ और प्रखर कार्यकर्ता रूपक श्रीवास्तव को भाजपा जिला संगठन बेतिया का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी,प्रतीक एडविन शर्मा,एलेक्स लाजरूस आदि ने स्वागत किया है.वहीं बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी है. बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद अब मंडल स्तर पर भी फेरबदल किया जा सकता है.
शनिवार, 11 मार्च 2023
बिहार : बीजेपी ने 45 सांगठनिक जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें