मधुबनी : जिनविरोधी बजट को लेकर आंदोलन करेगी भाकपा : मिथिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 2 मार्च 2023

मधुबनी : जिनविरोधी बजट को लेकर आंदोलन करेगी भाकपा : मिथिलेश

Cpi-will-protest-madhubani
मधुबनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला सचिवमंडल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में लगातार नाकाम रही है । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा घरेलू रसोई गैस एवं व्यवसायिक गैस सिलिंडर के दामों में क्रमशः 50 रू एवं 350 रू की मूल्य वृद्धि से  से स्पष्ट हो रहा है कि लगातार घरेलु उपयोग के वस्तुओं को महंगा किया जा रहा है । केंद्र सरकार के इस निर्णय से आमलोगों के दैनिक बजट पर विपरीत असर पड़ेगा। केंद्रीय बजट के बाद दूध का दाम बढ़ा दिया गया । तेल , गेंहू आटा सहित कई महिलाओं के रसोईघर से संबंधित सामग्री का दाम बेतहाशा बढ़ा हुआ है । औद्योगिक गैस के दाम में बढ़ोतरी से छोटे छोटे कारोबारियों , फुटकर विक्रेताओं , शैक्षणिक संस्थाओं के कैंटीन , हॉस्टल आदि सभी पर व्यापक असर पड़ेगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केंद्र सरकार के गैस सिलिंडर में मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग करती है एवं जनविरोधी सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने का आह्वान अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से करती है। देश की भोलीभाली जनता के साथ धार्मिक उन्माद का खेल कर जरूरत की चीजों को बाजार से समाप्त करने की बहुत बड़ी शाजिस केंद्र सरकार कर रही । फ्री अनाज बांटकर खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड कानून को समाप्त करने का खेल खेला जा रहा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में केंद्र सरकार के द्वारा घरेलू गैस एवं व्यवसायिक गैस सिलिंडर के मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रतिरोध एवं पुतला दहन करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: