सीतामढी : दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाए: जिलाधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मार्च 2023

सीतामढी : दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाए: जिलाधिकारी

  • जिला खनन टास्क फोर्स की की गई बैठक.राजस्व संग्रहण में तेजी लाएं. अवैध खनन /परिवहन को लेकर लगातार छापामारी करते हुए दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाए...

Sitamadhi-dm-strict-for-mining-mafia
सीतामढ़ी। यहां के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श हॉल में खनन टास्क फोर्स की बैठक शनिवार शाम को की गई। बैठक में अवैध खनन एवं परिवहन,खनन परमिट,ईंट भट्टा,जब्त वाहनों को रखने, चेक पोस्ट बनाने ,विभाग में प्रतिनियुक्त सुरक्षाबलों, राजस्व प्राप्ति की गति बढ़ाने आदि से संबंधित कई विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि बिना खनन परमिट के कोई भी खनन नहीं हो। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर लगातार अभियान चलाकर करवाई करें।राजस्व प्राप्ति को लेकर अभियान में तेजी लाकर तीव्र गति से लक्ष्य की प्राप्ति करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खनन विभाग ,परिवहन विभाग एवं अनुमंडल पदाधिकारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर अवैध खनन/ परिवहन को लेकर औचक छापेमारी करें। पर्यावरण क्लीयरेंस के बगैर चल रहे ईंट भट्ठोंe पर कार्रवाई करने की बात कही। जिला खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित रूप से वाहनों की जांच कर आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करें साथ ही सदर एसडीओ,परिवहन पदाधिकारी एवं सभी सीईओ एवं थानाध्यक्ष अपने अपने स्तर से अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत नदी और नहरों पर नजर रखें । अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त वाहनों को जप्त  करने की कार्रवाई करें ताकि अवैध खनन और परिवहन पर रोक लग सके। निर्देश दिया कि जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से ओवरलोडिंग बालू गिट्टी लदे वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध मिट्टी और बालू खनन पर नियंत्रण के लिए लगातार छापामारी करने और पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।  वहीं खनन पदाधिकारी  ने बैठक में जानकारी दी कि 2022 -23 में सीतामढ़ी जिला में 3124.69 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध अब तक 2560.92 लाख की जो कि लक्ष्य का 81.95 प्रतिशत है। बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर पुपरी, सदर एसडीओ राकेश कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: