बिहार : राजद के विधायक शशिभूषण सिंह पर जमीन कब्जा विवाद में एफआईआर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 22 मार्च 2023

बिहार : राजद के विधायक शशिभूषण सिंह पर जमीन कब्जा विवाद में एफआईआर

rjd-mla-shashibhusgan-singh
पटना : जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग में भूमि पर कब्जे के लिए हुई गोलीबारी और मारपीट को लेकर आरजेडी के सुगौली विधायक शशिभूषण सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में उनके अलावा 40 अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। घटना में जितेंद्र कुमार और राजेश कुमार नामक दो लोग जख्मी हुए जिनका इलाज चल रहा है। दर्ज प्राथमिक में घायल पीड़ित जितेंद्र कुमार ने कहा है कि सुगौली विधायक शशि भूषण सिंह अपने 40 समर्थकों के साथ कल महुआ बाग में उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन लोगों ने अचानक फायरिंग और मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में उसे और एक अन्य राजेश कुमार को गंभीर चोट लगी जिससे वे घायल हो गए। इधर रूपसपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि महुआ बाग में जमीन विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी और मारपीट हुई है। इस संबंध में राजद विधायक शशि भूषण सिंह समेत 40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को मौके से चार खाली कारतूस मिले हैं और वह आगे की छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: