मधुबनी : झंझारपुर प्रीमियर लीग के फाईनल में फुलपरास पैंथर्स और मधुबनी सदर होंगें आमने-सामने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 4 मार्च 2023

मधुबनी : झंझारपुर प्रीमियर लीग के फाईनल में फुलपरास पैंथर्स और मधुबनी सदर होंगें आमने-सामने

  • फाईनल मैच 5 मार्च रबिबार को ललित कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर में सुबह 10 बजे से।

Jhanjharpur-primer-league-final
झंझारपुर/मधुबनी, स्थानीय ललित कर्पूरी स्टेडियम में चल रही मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति व बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त झंझारपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच 5 मार्च रबिबार को है। इसकी जानकारी देते हुए टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि फाईनल मैच फुलपरास पैंथर्स बनाम मधुबनी सदर टीम के बीच होगी। फुलपरास पैंथर्स की टीम में बिहार अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष आनन्द खेलेंगें वहीं मधुबनी सदर की टीम में रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी उत्कर्ष भाष्कर खेलेंगें। विजेता टीम को 2 लाख 25 हजार रुपया व ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 1 लाख 25 हजार रुपया व ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज को 25 हजार रुपया व ट्रॉफी , मैन ऑफ द मैच ,सर्व श्रेष्ठ गेंदवाज, सर्व श्रेष्ठ बल्लेवाज, सर्व श्रेष्ठ विकेटकीपर, सर्व श्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी , अम्पायर, स्कोरर, कॉमेंटेटर सहित अन्य को भी पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा। फाईनल मैच में दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयर्स लीडर्स भी मौजूद रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: