बिहार : छपरा में राजद नेता का अपहरण, स्कॉर्पियो में उठा ले गए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 14 मार्च 2023

बिहार : छपरा में राजद नेता का अपहरण, स्कॉर्पियो में उठा ले गए

rjd-leader-kidnapped-in-chhapra
छपरा : छपरा में आज मंगलवार तड़के एक राजद नेता की हथियार के बल पर किडनैपिंग से सनसनी मच गई है। अपहरण को तड़के 4 बजे राजद नेता के घर के पास ही अंजाम दिया गया। राजद नेता का नाम सुनील कुमार राय बताया जाता है और उसके अपहरण की सारी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी को खंगाल रही है। सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि अपहृत राजद नेता अपने घर के निकट सुबह—सुबह सड़क किनारे बाइक के पास खड़ा है। अचानक एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती है और उसमें से निकलकर कुछ लोग राजद नेता को हथियार के बल पर स्कॉर्पियो में घसीट लेते हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बताया जाता है कि अपहृत राजद नेता सुनील कुमार राय निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुका था। इधर भाजपा ने अपहरण की इस वारदात के बाद नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: