मधुबनी : इंद्रभूषण रमण ’बमबम’ बने इप्टा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मार्च 2023

मधुबनी : इंद्रभूषण रमण ’बमबम’ बने इप्टा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

Indra-bhushan-raman-bambam-ipta-national-secretery
मधुबनी (रजनीश के झा) डाल्टनगंज पलामू में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सम्मेलन प्रत्येक 4 साल पर आयोजित होता है लेकिन कोविड के कारण यह सात साल पर आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बिहार, केरेला, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लगभग 600 लोक कलाकारों और सदस्यों ने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किए एवं अपने क्षेत्र के कलाओं की प्रस्तुति दी। सम्मेलन के पहले पहले दिन शहर में रंग यात्रा निकाली गई, जिसमें 18 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संध्या में मुख्य आकर्षण के तौर पर मशहूर सूफी गायक मीर मुख्तार अली साहब ने अपनी प्रस्तुति से शमा बांध दिया। सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधि का विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए गए और एक कार्यशाला के तौर पर इसे आयोजित किया गया। सम्मेलन के अंतिम दिन प्रतिनिधि सत्र के साथ निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव के प्रतिवेदन पर विचार विमर्श किया गया एवं नए प्रतिनिधित्व का चुनाव के माध्यम से चयन किया गया। जिसमें प्रख्यात नाट्य निर्देशक प्रसन्ना को अध्यक्ष, रंगकर्मी राकेश वेदा को कार्यकारी अध्यक्ष एवं नाट्य निर्देशक तनवीर अख्तर को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। *इसके साथ ही मधुबनी इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं कार्यकारिणी सदस्य इन्द्र भूषण रमण ’बमबम’ को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पद पर चयन किया गया।* इस सम्मेलन में मधुबनी इप्टा का प्रतिनिधित्व सचिव रंजीत रॉय, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, संयुक्त सचिव पूजा कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक आकाश एवं पंचम प्रकाश ने किया। कार्यक्रम का समापन नेहा सिंह राठौर के गायिकी से हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: