मुजफ्फरपुर : पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी 5 विकेट से जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 31 मार्च 2023

मुजफ्फरपुर : पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी 5 विकेट से जीता

Police-line-cricket-academy-won
मुजफ्फरपुर, सीनियर जिला क्रिकेट लीग पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के प्रांगण में निर्धारित 35 ओवर के गेम में 25 ओवर में 145 रन बनाकर स्कूल ऑफ क्रिकेट जूनियर ऑल आउट हो गई जिसमें राजू सामंत 46 रन प्रशांत ने 42 रनों का योगदान दिया। पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन ने 5 विकेट लिए अभिषेक ने दो-दो विकेट प्राप्त किए एवं राहुल ने एक विकेट प्राप्त किया जवाब में खेलने उतरी पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने 5 विकेट से मैच जीत लिया जिसने अभिषेक ने 33 एवं उत्तम पांडे एवं दिव्यांशु 29 रन एवं हर्षवर्धन ने 21 रनों का योगदान दिया आज का मैन ऑफ द मैच हर्षवर्धन को दिया गया। स्कूल ऑफ क्रिकेट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत ने 2 विकेट प्राप्त किए राकेश गौरव राजू ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया। आज के मैच के अंपायर बीसीए पैनल अंपायर सचिन कुमार बीसीए पैनल अंपायर रवि कुमार थे।

कोई टिप्पणी नहीं: