बिहार : उम्मीदवारों को सक्रिय समर्थन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 मार्च 2023

बिहार : उम्मीदवारों को सक्रिय समर्थन

Election-candidature-support
गया. लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान,गया बिहार ने निश्चय किया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने है.यह दृढ़ संकल्प लिया है कि बीजेपी को मुंह तोड़ जवाब व पराजित करने वाली पार्टी और उससे उम्मीदवारों को सक्रिय समर्थन देकर जीताने का काम करना है.इस समय चयनित 14 संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा करनी है.इसके लिए एक कोर कमिटी का निर्माण किया जा रहा है.उसके अलावे एक निगरानी कमिटी का भी गठन किया जा रहा है.कुल मिलाकर ग्रामसभा को मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है.कुल मिलाकर एकता ही बल में आदिवासियों को भी शामिल करना है। लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान का कहना स्पष्ट कहना है कि 2024 लोकसभा चुनाव निकट है.यह चुनाव आम जनता से कठिन परीक्षा लेने वाली है.यह जगजाहिर है कि यह देश चंद पूंजीपतियों का हाथ का खिलौना बनते जा रहा है.तब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह धर्मनिरपेक्ष देश आम नागरिकों का रह पाएगा? इस संदर्भ में कई ज्वलंत सवाल उछाला गया है.जैसे इस देश में लोकशाही रहेगा या तानाशाही रहेगा?इस देश में मनुवादी संविधान चलेगा या बाबा साहब के नेतृत्व में बनाए गए जो संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया संविधान चलेगा?यहाँ पत्रकारिता आजाद होगा या गोदी मीडिया किसी पूंजीपति के गोद में बैठा होगा?  और न्यायपालिका स्वतंत्र होगा कि सरकार की कठपुतली? यह सवाल आज यक्ष प्रश्न बन गया है.वर्तमान केन्द्र की सरकार अडानी- अंबानी जैसे चंद पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है.उसी के पैसे से चुनाव लड़ा जा रहा है हर वोटर को पैसे से खरीदने का प्रयास किए जा रहे हैं.चुनाव को खर्चीला बनाया जा रहा है कि आम नागरिक चुनाव नहीं लड़ पाए। अतः आम नागरिक को हर पांच साल पर इस लोकतंत्र के महापर्व में अपने मन पंसद सरकार बनाने का अवसर प्रदान करती है.एक बार पुनःहम अपील कर रहे है कि ऐसी सरकार बनाएं जो संविधान के उदेशिका:-समता ,न्याय, पंथनिरपेक्षता ,और लोकतंत्र में आस्था रखता हो. हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने का वादा करता हो। लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के द्वारा पदयात्रा का ऐसा कार्यक्रम बनाया गया कि हर पंचायत में एक दिन रूके.गया जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के बिंदा पंचायत से 03 अप्रैल को प्रारंभ. 04 अप्रैल को शर्मा बाजार. 05 को बजरकर में. 06 को बिबी पेसरा. 07 को दिवनियां.08 को रोही.0 9 को बूमेर.10 को काहुदाग. 11को जयगीर. 12 अप्रैल को बारा प॔चायत और समापन बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय पर होगा.सभी पंचायतों में मुख्य वक्ता के रूप मेें फादर अंटो, श्याम बिहारी जी,बृजमोहन, जामुन, और दिनेश जी यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालेंगे। मालूम हो कि प्रथम चरण में 05 फरवरी को लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान के बैनर से पदयात्रा का प्रारम्भ हुआ था. शेरघाटी अनुमंडल के संयोजक किसान यूनियन गया के नेता दिनेश जी यात्रा की अगुवाई किए तथा बोधगया आंदोलन के जमुना मंडल, गुप्तेश्वर और आंनद ने यात्रा का सामूहिक नेतृत्व किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: