बिहार : वोट की कीमत मुफ्त में मिल रहा अनाज नहीं हो सकता : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 18 मार्च 2023

बिहार : वोट की कीमत मुफ्त में मिल रहा अनाज नहीं हो सकता : प्रशांत किशोर

  • वोट की कीमत आपके अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य होनी चाहिए

Prashant-kishore-jan-suraj
जन सुराज पदयात्रा के दौरान बनियापुर प्रखंड में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी जी ने भारत के लोगों से वोट नहीं माँगा। वो तो लोगों को जागरूक कर रहे थे कि आजादी आपका अधिकार है। आज जन सुराज यानी कि बढ़िया राज जो जनता को मिलनी चाहिए थी और अबतक नहीं मिली है, उसे कैसे पाया जाए। आज अगर आपको लगता है कि आपके वोट की कीमत 5 किलो अनाज है। घर के बाहर सड़क पर बने नाली-गली की है तो आप अपने वोट करने का मतलब नहीं समझ पा रहे हैं। आपके वोट की कीमत है आपके बच्चों का भविष्य। बिहार में चावल बाँटने से गरीबी दूर नहीं होगी तब तक कि जब तक आपके बच्चों को बेहतर शिक्षा, रोजगार नहीं मिल जाता। आज संकल्प लीजिए कि आपने जिस गलती को कर अपने लिए उस हक को खोया जो आपको मिलना चाहिए था वो आपके बच्चों से कोई न छिन ले।

कोई टिप्पणी नहीं: