---- वीरेंद्र यादव न्यूज ----
खगडि़या के अलौली से विधायक रामवृक्ष सदा ने बजट पर हुई चर्चा में कहा कि यह बिहार के लिए एक बेमिसाल बजट है। मैं आपके कहना चाहता हूं कि गरीबों की खुशहाली, किसानों की देह पर लाली, नौजवानों को रोजगार, नौकरी, हर क्षेत्र में काम, औद्योगिक व्यवस्था को स्थापित करना एवं शहरी एवं ग्रामीण विकास से जुड़े हुए कामों का बजट में प्रावधान किया गया है। महोदय, मैं आगे कहना चाहता हूं कि वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी बोल रहे थे कि सेटलाईट से नासा ने दिखाया कि बिहार में बिजली व्यवस्था इतनी दुरुस्त है। महोदय, नासा से दिखाई पड़ता है कि बिहार में बिजली व्यवस्था कितनी दुरुस्त है। इसी के संबंध में मैं कहना चाहता हूं कि बिहार में जो ऊर्जा मंत्री हैं, वे बिहार से भूत भगा दिये। जिस समय हमलोग बच्चा हुआ करते थे, आज भी बिजली आने से पहले हमलोगों की मां कहती थी बेटा सो जा, अंधेरा हो गया, भूत पकड़ लेगा लेकिन बिहार को इन्होंने इतना जगमगाहट कर दिया। हमारी बिहार की सरकार ने बिजली के मायने में बिहार से भूत भगा दिया। अब रात के 11 बजे तक बच्चा खेलता है, जो बच्चा पहले भूत के डर से भूखे सो जाता था। महोदय, मैं आगे कहना चाहता हूं बिजली के क्षेत्र में जो विकास हुआ, उसके बाद भी बिजली के क्षेत्र में बहुत बेतहाशा विकास हुआ और क्षेत्र में वृद्धि हुई। आज बिहार उसका उदाहरण है, जगमगाता बिहार है, उसी तरह आप शिक्षा के क्षेत्र में देखिये। शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार में बहुत बड़ा काम हुआ है। शिक्षा के मायने में आज अगर देखा जाए, एक ऐसा समय हुआ करता था जिस समय हमारी मां-बहन, जिस समय हमारी बच्ची घर से शिक्षा प्राप्त करने के लिए नहीं जाती थी। घर से उतने साधन नहीं थे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकती थी, लेकिन आज के दिन में मुख्यमंत्री जी ने, उप मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में शिक्षा के प्रति लड़कियों को इन्होंने पोशाक राशि देने का काम किया। इन्होंने छात्रावृत्ति देने का काम किया और साइकिल योजना को चलाने का काम किया। जब गरीब की बच्ची सामंतियों की छाती पर साइकिल की घंटी बजाकर स्कूल जाती है तो लगता है कि नीतीश कुमार का नया बिहार और तेजस्वी यादव का नया बिहार आ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें