दरभंगा : आयुष आनंद और विकाश झा के हरफनमौला प्रदर्शन से मधुबनी ने शिवहर को पराजित किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 1 मार्च 2023

दरभंगा : आयुष आनंद और विकाश झा के हरफनमौला प्रदर्शन से मधुबनी ने शिवहर को पराजित किया

Madhubani-beat-sitamadhi
दरभंगा, मिथिला जोन बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) के मैच नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में खेले गए निर्धारित 45 ओवरों के एकदिवसीय मैच में मधुबनी ने टॉस हारकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 45 ओवरों में 8 विकेट पर 209 रन बनाए। मधुबनी के मध्यक्रम के बल्लेवाज एवं कप्तान आयुष आनंद ने 38 गेंदों में शानदार अर्ध शतक जड़ते हुए 7 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इसके अलावा अविनाश आर्यन ने 86 गेंदों में 4 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 44 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। अंकित मिश्रा ने बेहतरीन 33 रन, उत्कर्ष भास्कर ने 22 रन एवं अभिनव शांडिल्य ने भी 18 रन बनाए। हालांकि शिवहर के गेंदवाज कृष्ण कुमार ने अच्छी  गेंदवाजी करते हुए 5 विकेट लिए लेकिन अन्य गेंदवाज मनीष एवं जहांगीर ने ढंग से उसका साथ नहीं दिया। इन दोनों ने सिर्फ 1-1 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी शिवहर की टीम 33.4 ओवरों में 168 रनों पर ही सिमट कर 41 रनों से मैच हार गयी। शिवहर के बल्लेवाज गौरव ने 85 गेंदों में 9 चौकों एवं 1 छक्के की मदद से शानदार 91 रन बनाए। लेकिन उनका किसी अन्य बल्लेवाजों ने साथ नहीं दिया। शिवम ने 25, कृष्ण कुमार ने 23 एवं दिव्य सागर ने 14 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेवाज दहाई अंकों में भी नहीं जा सके। मधुबनी के गेंदवाज विकास झा ने 5 विकेट एवं आयुष आनंद ने 4 विकेट लिए। मधुबनी के  विकास झा को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए "मैन ऑफ दी मैच" चुना गया।

कोई टिप्पणी नहीं: