मधुबनी : भाकपा का मूल्य वृद्धि के खिलाफ शहर में विरोध मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 4 मार्च 2023

मधुबनी : भाकपा का मूल्य वृद्धि के खिलाफ शहर में विरोध मार्च

Cpi-protest-march-madhubani
मधुबनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी शहर परिषद द्वारा घरेलू गैस एवं व्यवसायिक गैस सिलेंडर के मूल्य में क्रमशः 50 रू एवं 350 रू की मूल्य वृद्धि के खिलाफ शहर में विरोध मार्च एवं केंद्र सरकार के मुखिया का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया । पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा ,शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा,जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण राय , जुबेर अंसारी , मो मुस्तफा, मो इदरीस , मो लाल , बटुला खातून , कलाम , सीताराम शर्मा , मो दाऊद , महिला नेत्री पार्टी जिला परिषद सदस्य मनतोर देवी , ममता देवी , रविशंकर ठाकुर  सहित कई पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय से जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर थाना चौक होते हुए बाटा चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया । मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा केंद्र सरकार  जनविरोधी नीतियों पर काम कर रही है । आम लोगो के उपयोग की वस्तुओं में बेतहाशा मूल्य वृद्धि किया जा रहा है । दूध के दामों में मूल्य वृद्धि , गेहूं आटा, तेल आदि घरेलू उपयोग की वस्तुओं में पहले से ही महगांई की मार आम जनता झेल रही हैं। अब घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलिंडर के मूल्य में वृद्धि से सभी  जनोपयोगी बस्तुओं पर व्यापक असर पड़ेगा। गैस की सब्सिडी समाप्त की तरफ है लेकिन उसके दामों में बढ़ोतरी करते हुए सरकार की ढकोसलेबाजी घोषणाओं उज्जवला योजना की पोल खोल कर रखा दिया है । जिला मंत्री ने कहा भाकपा केंद्र सरकार से अभी गैसों के मूल्य बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग करती है एवं जनविरोधी नीतियों पर काम करने पर रोक लगाने का अनुरोध करती है ।

कोई टिप्पणी नहीं: