जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में केंद्र सरकार की योजनाओं की विफलताओं को गिनवाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाली योजना है मनरेगा। मनरेगा की योजना बिहार में जमीन पर कहीं दिखाई ही नहीं दे रही है। बिहार जैसे गरीब राज्य में जहां 60 प्रतिशत लोग भूमिहीन है, हजारों-लाखों लोग मजदूरी के लिए पलायन करने को मजबूर है। पदयात्रा से पहले मेरी अपनी सोच थी कि बिहार में जमीन पर बहुत ज्यादा संख्या मे लोग मनरेगा से जुड़े हुए मिलेंगे। लेकिन 160 दिन से अधिक पैदल चलने के बाद मैं आपको यह बता रहा हूं कि मुझे कहीं भी मनरेगा का कोई भी सक्रिय काम नहीं दिखा, जहां 40-50 मजदूर एक साथ काम कर रहे हो। आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल बिहार में मनरेगा के 39 प्रतिशत पैसे का ही उपयोग हुआ है, बाकी बचे पैसे राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से लिया ही नहीं है। साथ ही जो पैसा आता है वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। लोगों द्वारा बताया गया है कि मनरेगा में 40 से 50 प्रतिशत पैसा पीसी के रूप में चला जाता है।
सोमवार, 13 मार्च 2023

बिहार : जमीन पर अबतक मुझे मनरेगा का कोई सुचारू ढंग से चलता हुआ काम नहीं दिखा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें