बिहार : कोचिंग जा रही BA की छात्रा का अपहरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 14 मार्च 2023

बिहार : कोचिंग जा रही BA की छात्रा का अपहरण

girl-kidnapped-patna
पटना : बिहार में अपराध नियंत्रण नीतीश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। जहां छपरा में आज सरेआम एक राजद नेता का अपहरण कर लिया गया, वहीं आज ही मंगलवार की सुबह सहरसा में साइकिल से कोचिंग जा रही बीए की एक छात्रा के बीच रास्ते किडनैपिंग ने मुख्यमंत्री को सीधी चुनौती दे दी है। सहरसा में हद तो यह कि अपहरण के बावजूद दो थानों की पुलिस घटनास्थल को लेकर उलझी रही और अपहरणकर्ता आराम से इलाके से फरार हो गए। पुलिस की इस अकर्मण्यता से लोग काफी गुस्से में आ गए और उन्होंने उग्र प्रदर्शन कर मुख्य पथ को ब्लॉक कर दिया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छात्रा काजल कुमारी रोजाना की तरह आज मंगलवार की सुबह भी रहुअमनी स्थित अपने घर से सहरसा स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए साइकिल पर निकली। लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। परिजनों ने जब कोचिंग में पूछा तो पता चला कि वहा आज वहां नहीं आई। बाद में घर वालों को रास्ते में रहुआ नहर के पास छात्रा की साइकिल रोड किनारे फेंकी हुई मिली।

कोई टिप्पणी नहीं: