बिहार : कुर्जी स्थित लोयोला हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य ब्रदर सिरिल चेट्टियथ का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 मार्च 2023

बिहार : कुर्जी स्थित लोयोला हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य ब्रदर सिरिल चेट्टियथ का निधन

  • पार्थिव शरीर कुर्जी होली फैमिली अस्पताल के शीतगृह में रखा जाएगा, पार्थिव को शनिवार को 08:00 बजे से कुर्जी स्थित लोयोला हाई स्कूल में दर्शनार्थ रखा जाएगा
  • रविवार को गुमला जिले के नवाटोली में 02:00 बजे से अंतिम संस्कार होगा

Loyola-school-principle-died
पटना, सेंट गेब्रियल के मोंटफोर्ट ब्रदर्स द्वारा प्रशासित कुर्जी स्थित लोयोला हाई स्कूल के ब्रदर सिरिल चेट्टियथ नहीं रहे.सुबह 5.40 बजे दम तोड़ा. वे 81 साल के थे.ब्रदर सिरिल का दुर्भाग्य व प्रभु की लीला एक बार अस्वस्थ होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए तो अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे नहीं.पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्वस्थ होने के बाद कुर्जी होली फैमिली अस्पताल में भर्ती हुए थे.यहां पर सांस लेने में तकलीफ होने के कारण भर्ती कराया गया था कुछ दिन इनक्यूबेटेड में रहे.हालात में सुधार हो जाने के बाद इनक्यूबेटेड हटा दिया गया. उसके बाद ब्रदर सिरिल को पारस अस्पताल में भर्ती थे.यहां पर अचानक पेसमेकर फेल हो गया.फिर जोरदार दिल का दौरा पड़ा. अस्थाई पेसमेकर लगाने का प्रयास किया गया.चूंकि शारीरिक स्थिति नाजुक बन गयी थी. ऐसी स्थिति में ब्रदर सिरिल चेट्टियथ के छोटे भाई बाबू चेट्टियथ पटना आ गए.ब्रदर 28 मार्च दोपहर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.30 मार्च को ब्रदर सिरिल की हालत खराब होती चली गयी. उनकी किडनी फेल हो गई और दौरे पड़ने की गतिविधियां भी बढ़ गई.बीमरी के चक्रब्यूह में पड़कर आज शुक्रवार को प्रभु के प्यारे ब्रदर हो गए.वे रांची प्रोविंश से संबंध रखते थे. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लोयोला हाई स्कूल के पूर्व   प्राचार्य ब्रदर सिरिल हमारे प्राचार्य थे.उनके निधन पर अपार दुख हो रहा है.एक तरह से सेंट गेब्रियल के मोंटफोर्ट ब्रदर्स के पिलर थे.उनकी आत्मा की शांति के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: