मधुबनी : अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें सरकार : मो. मोतीउर्रहमान अंसारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मार्च 2023

मधुबनी : अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें सरकार : मो. मोतीउर्रहमान अंसारी

Minority-cell-demand-security
मधुबनी,  समाहरणालय के समक्ष अल्पसंख्यक अधिकार मंच के तहत कार्यकर्ताओं ने अपने बैनर तले राष्ट्रीय मांग दिवस पर अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों पर हमला करने वालों के उपर कठोर कार्रवाई करने, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ वक्फ बोर्ड की अवैध कब्जा से मुक्ति दिलाने, सरकारी कार्यालयों में उर्दू विशेषज्ञ की बहाली करने सभी सरकारी विद्यालयों मेंं उर्दू की शिक्षक और पढ़ाई की गारंटी करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतंकवाद धारा के तहत गिरफ्तार नौजवानों को मुकदमा का निपटारा छ: महीने के अंदर करने, ताकि समय पर उनको न्याय मिल सके। अल्पसंख्यकों के विकास के लिए निर्धारित राशि में 38 प्रतिशत कटौती कर सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है। मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप जो अल्पसंख्यकों बच्चों को पीएचडी और एमफिल पुरा करने के लिए निर्धारित था, उसे समाप्त कर मोदी जी उच्च शिक्षा से वंचित करने की साज़िश कर रहे हैं। मोदी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय का विरोधी है। देश में नफरत की राजनीति कर भाजपा मुस्लिम और ईसाई समुदाय पर सैकड़ों घटना मॉब लिचिंग हुई है और प्रत्येक घटना में अपराधियों को बचाया जा रहा है। सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें एक जुटता के साथ इसके खिलाफ संघर्ष को तेज करना होगा, साथ ही रांटी बंजारा टोला में विद्यालय खोलने की आवश्यकता है। आयोजित सभा कि अध्यक्षता मो. मोतीउर्रहमान अंसारी ने एवं बक्ताओ मे मधुबनी अधिकार मंच के मो. हारुण, वसीअहमद, मो. रवानी, वसी अहमद इसलाही, मो. जावेद, मो.आरीफ, पंचायत समिति सदस्य महफुज आलम, नासरा खातुन, रीजवाना खातुन, बानो खातुन, गुरिया खातुन, जनंत खातुन, फुलो खातुन, वजीरा खातुन, माकपा जिला सचिव, मनोज कुमार यादव, रामजी यादव, दिलीप झा, कुमार राणा प्रताप सिंह, सोनधारी यादव, दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला सचिव, विजय पासवान, गरीबन राम, हलखोरी महतो, डी.वाई. एफ.आई. के सुनील कुमार सिंह के अलावे कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: