मधुबनी : बंद पड़े चापाकलों एवम उसकी मरम्मती को लेकर जिला प्रशासन गंभीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 मार्च 2023

मधुबनी : बंद पड़े चापाकलों एवम उसकी मरम्मती को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

  • डीएम अरविन्द कुमार वर्मा  ने दिए कई निर्देश, जिला हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष एवम मरम्मती दल का नंबर जारी।

Madhubani-dm-instruction-for-hand-pump
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की ने जिले में सभावित गर्मी के मौसम को देखते हुए   अधिकारियों से जिले के सभी पंचायतों में पेयजल की उपलब्धता  एवम चापाकलों की अधतन स्थिति की रिपोर्ट मांगी है,साथ ही सम्बधित अधिकारियों को कई अवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग  ने जानकारी दी है कि जिले के सभी प्रखंडों में चापाकालों को दुरुस्त करने के लिए मैकेनिक की एक टीम बनाई गई है। जो समय समय पर संबंधित प्रखंड के खराब पड़े चापाकलों को ठीक करती है। जिलाधिकारी ने  कहा कि बंद पड़े चापाकलों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले। सभी मुखिया अपने पंचायत के खराब पड़े चापकलों की सूचना अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मधुबनी के कार्यालय को देना सुनिश्चित करें ताकि उनकी जल्द से जल्द मरम्मती कराई जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिले में नए चापाकल गाड़ने की संख्या निश्चित की गई है। इसलिए नए चापाकल गाड़ने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि एक चापाकल चालू रहते हुए भी किसी दबाव में आकर, एक से अधिक चापाकल न गाड़े जाएं। बल्कि इसको लेकर आमजनों की सुविधा का खयाल रखा जाए। उन्होंने इसमें महादलित टोले, हाट बाजार और ऐसे किसी भी सार्वजनिक जगह को प्राथमिकता देने की बात कही जहां इसकी ज्यादा आवश्यकता हो। उन्होंने कहा कि चापाकलों  से उत्सर्जित जल के निकासी का भी ध्यान रखा जाए,ऐसे सभी सर्वजनिक चापाकलों के पास सोख्ता का निर्माण करवाकर* जलसंरक्षण का भी कार्य किया जा सकता है।उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे विद्यालयो की सूची बना ले, जहाँ मरम्मती के अभाव में चापाकल बंद पड़े है,साथ ही उसकी अविलम्ब मरम्मती करवाकर सूचित करें। मधुबनी जिले में सरकारी चापाकलों की मरम्मती से संबंधित सूचना देने/ शिकायत दर्ज करने हेतु निम्नांकित दूरभाष संख्या पर संपर्क किया जा सकता है।


 जिला नियंत्रण कक्ष ( संपूर्ण जिले ) 06276296190

 अवर प्रमण्डलीय नियंत्रण कक्ष

श्री गौरव श्रीवास्तव, सहायक अभियंता ( रहिका, पंडौल, राजनगर, जयनगर, बासोपट्टी, 

कलुआही, खजौली एवं हरलाखी) 8544428699

श्री नीरज कुमार, सहायक अभियंता ( बेनीपट्टी, बिस्फी एवं मधवापुर ) 7763915962


 प्रखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष

श्री प्रकाश चंद्र प्रभाकर, कनीय अभियंता ( बेनीपट्टी एवं  मधवापुर ) 7979903896

श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता ( पण्डौल एवं  राजनगर ) 8210878850

श्री सत्य प्रकाश कुमार, कनीय अभियंता ( जयनगर, कलुआही एवं खजौली  ) 7889012132

श्री अरूण कुमार, कनीय अभियंता ( बासोपट्टी एवं हरलाखी) 6201237520

श्री संजय कुमार, कनीय अभियंता ( रहिका एवं विस्फी ) 9905674671

कोई टिप्पणी नहीं: