बिहार : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लिया विभिन्न विभागों की अहम बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 अप्रैल 2023

बिहार : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लिया विभिन्न विभागों की अहम बैठक

  • अनुसूचित जाति विभाग,रिसर्च विभाग व पंचायती राज विभाग की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने ली अहम बैठक 

Bihar-congress-meeting
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में अनुसूचित जाति विभाग, रिसर्च विभाग और पंचायती राज विभाग की अहम बैठक आज सम्पन्न हुई।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज अनुसूचित जाति विभाग,  रिसर्च विभाग और पंचायती राज विभाग के चेयरमैन व उनकी टीम के साथ अहम बैठक लेकर इन तीनो  विभागों को धार देने को लेकर कई जरूरी सुझाव दिया और निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने बूथ लेवल तक इन विभागों के टीम को गठित करने का निर्देश दिया जिसमें आगामी चुनाव तक सभी प्रभागों को मजबूती से जमीनी स्तर पर कार्य करने को लेकर कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए इसके प्रकोष्ठों का प्रभावी और सक्रिय होना जरूरी है। इस दिशा में पूरी सक्रियता से काम करने की जरूरत है। हर प्रकोष्ठ को अपनी भूमिका के अनुरूप कामकरना होगा संगठनात्मक स्तर पर इसे दुरूस्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा किभविष्य की रूपरेखा तैयार करें, कार्यक्रम रखें औरअपने प्रकोष्ठ की पूरी भागीदारी सुनिश्चित करें एव अधिक से अधिक लोगों कोसम्बन्धित प्रकोष्ठ से जोड़कर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने का  निर्देश दिया बैठक के बाबतप्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में भी विभिन्नविभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न की जाएगी। सभी विभागों को धारदार बनाने को लेकरआगे भी समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के विभिन्न विभागों की कल भीअहम बैठक होने वाली है। कांग्रेस की मजबूती के लिए इसके प्रकोष्ठों का प्रभावी औरसक्रिय होना जरूरी है।  बैठक कोसम्बोधित करते हुए कांग्रेज़ के मुख्य सचेतक व अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैनविधायक राजेश कुमार नेकहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा कांग्रेस के सभी आनुषंगिक विभागों की बैठक सम्पन्न कर उनको सांगठनिकतौर पर मजबूती देने की कवायद का स्वागत है और सभी विभाग के चेयरमैन अपनी टीम कोमजबूती देने को कमर कसना होगा।  इस बैठक में रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने रिसर्च विभाग के क्रियाकलापों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रिसर्च विभाग मुख्य रूप से इनपुट टीम है जो अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस का डाटा एवं कंटेंट के रूप में प्रदान करता है।  प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह जी ने बिहार रिसर्च विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए इसके फैलाव एवं विस्तार पर बल दिया।उन्होंने कहा कि बिहार के हर ज़िले मेंहमारा रिसर्च टीम होना चाहिये क्योंकि पार्टी का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। प्रदेश कांग्रेसके मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने  बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केप्रपौत्र और सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी कल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मेंकांग्रेसजनों को सम्बोधित करेंगे। बैठक मेंअनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन विधायक राजेश कुमार, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव, पंचायती राजविभाग के चेयरमैन अफसर अहमद,पूर्व विधान पार्षद लाल बाबु लाल, सोशल मीडिया केअध्यक्ष सौरभ सिन्हा, रिसर्च विभाग की सचिव डा मधुबाला एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रत्युष गौरव,शंकर स्वरूप,उमेश कुमार राम,धीरेन्द्र कुमार सिंह सहित तीनों  विभागों के सभी प्रमुख नेतागण मौजूद रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं: