हिट्स के 2022-23 के शुद्ध लाभ में 58 फीसदी की बढ़ोतरी शुभ संकेत : देवेंद्र प्रताप सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 अप्रैल 2023

हिट्स के 2022-23 के शुद्ध लाभ में 58 फीसदी की बढ़ोतरी शुभ संकेत : देवेंद्र प्रताप सिंह

Hits-profit
नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय हिट्स ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान शुद्ध लाभ में 58 फीसदी की छलांग लगाई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंत्रालय ने 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कुल कारोबार 19 फीसद चढ़कर 361.38 करोड़ रुपये होने के साथ शुद्ध लाभ में 58 फीसदी की छलांग लगाई है। जो के लिए एक गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि  हिट्स    ने 2022-23 में 27.76 करोड़ रुपये के कर के बाद लाभ दर्ज किया, जबकि एक वर्ष में यह 17.60 करोड़ रुपये था। पहले सिर्फ 2 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाली मिनीरत्न सहायक कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसे केवल नौ साल पहले शामिल किया गया था। इसी अवधि के दौरान कुल टर्नओवर 361.38 करोड़ रुपये और साल 2021-22 में 303.40 करोड़ रुपये था। ये काफी सकारात्मक परिणाम बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास व्यवसाय के कारण प्राप्त हुए है, जिसमें पंजाब के भटिंडा, यूपी के गोरखपुर और असम के गुवाहाटी में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निर्माण पूरा हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान कई परियोजनाओं का उन्नयन होना संस्थान के गौरवपूर्ण बात है। भारत उद्यम, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) एक 50 वर्षीय सरकारी संस्थान है। दरअसल स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निर्माण और खरीद व्यवसाय पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से,  हिट्स   - एचएलएल इंफ़्रा टेक सर्विस लिमिटेड की स्थापना 3 अप्रैल 2014 को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निर्माण और खरीद व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से की गई थी। जो कि बुनियादी ढांचे के निर्माण के अलावा, खरीद परामर्श, सुविधा प्रबंधन और बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग प्रदान करता है। हिट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट डिवीजन आर्किटेक्चरल, स्ट्रक्चरल और एमईपी डिजाइन, अनुमान, बोली प्रक्रिया प्रबंधन, साइट पर्यवेक्षण, अनुबंध प्रबंधन, सुविधा प्रबंधन आदि सहित परियोजना और निर्माण प्रबंधन के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करता है। वाणिज्यिक, आवासीय, पर्यटन संबंधी परियोजनाएं जहां यह "संकल्पना से कमीशनिंग" तक व्यापक सेवाएं प्रदान करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: