बिहार : औद्योगिक इकाईयों के लिए प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

बिहार : औद्योगिक इकाईयों के लिए प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

  • वेब पोर्टल पर विवरणियाँ स्वंय भरने के लिए दिया गया प्रशिक्षण शिविर

Training-for-small-industries
पटना, 24 अप्रैल, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) क्षेत्रीय कार्यालय पटना के द्वारा चयनित औद्योगिक इकाईयों को वेब पोर्टल पर अपनी विवरणियाँ स्वंय भरने के लिए शिविर का आयोजन आज (24 अप्रैल, 2023) क्षेत्रीय कार्यालय परिसर, कर्पूरी ठाकुर सदन, पटना में किया है। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एन.संगीता, उप महानिदेशक के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण का देश के सकल घरेलू उत्पाद् औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, रोजगार सर्जन एवं सकल मूल्य संवर्द्धन के गणना के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित उद्योगों के स्वामी एवं उनके प्रतिनिधियों को पोर्टल पर विवरणियों के स्वंय संकलन के बारे में परिमल, उप निदेशक ने विस्तार से बताया। जबकि वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों ने वेब पोर्टल पर औद्योगिक इकाईयों के स्वामी एवं प्रबंधकों को भी विवरणियाँ भरने की जानकारी दी। मौके पर सांख्यिकीय अधिकारी देवेन्द्र कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार गुप्ता, तपन कुमार, सुशील कुमार सिंह, मंजूषा कुमारी, धीरेन्द्र नाथ प्रसाद एवं जितेन्द्र राय मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: