बिहार : राजद ने फिर बताया प्रधानमंत्री उम्मीदवार, भाजपा ने ले ली चुटकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

बिहार : राजद ने फिर बताया प्रधानमंत्री उम्मीदवार, भाजपा ने ले ली चुटकी

Nitish-kumar-pn-candidate
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री अपने ही बुने सियासी जाल में किस कदर उलझ गए हैं इसकी बानगी आज सोमवार को सरकार में उनके साहयोगी RJD द्वारा लगाए गए एक पोस्टर से आप समझ जायेंगे। नीतीश कुमार हाल में लगातार कई बार कह चुके हैं कि वह विपक्ष के पीएम कैंडिडेट नहीं हैं और न उन्हें पीएम बनना है। लेकिन इसके बाद ​भी राजद ने आज अपने राजधानी स्थित कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताया गया है। नीतीश की इस ‘पीएम कैंडिडेट’ वाली मुश्किल पर भाजपा ने उनकी मौज लेते हुए कहा कि अब पीएम पद के चक्कर में उनकी सीएम वाली कुर्सी भी खतरे में है। आरजेडी धकिया कर तेजस्वी को सीएम बना देगी और वे कही के नहीं रहेंगे। भाजपा नेता निखिल आनंद ने ट्वीट में लिखा कि सीएम नीतीश पीएम कैंडिडेट होने से इनकार कर रहे हैं। वहीं उनकी सहयोगी पार्टी आरजेडी अपने पोस्टर और नेताओं के बयानों द्वारा बार—बार पीएम कैंडिडेट बता रही है। साफ है कि मर्जी या बेमर्जी नीतीश कुमार का भविष्य आश्रम में ही शरण लेने वाला होगा। 2025 में राजद नीतीश को सीएम तो कबूल करने से रही। राजद तो इसी समय तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री पद सौंपने का इशारा कर रही है। राजद कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। इसी पोस्टर में नीतीश को विपक्ष के पीएम कैंडिडेट के तौर पर दिखाया गया है। बड़े नेताओं की फोटे एक घेरे में दिखाई गई है। इसके नीचे बीच में लिखा है प्रधान मंत्री उम्मीदवार, नीतीशे कुमार है। विपक्ष के जिन बड़े नेताओं की तस्वीर इसमें है उनमें तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, दिल्ली सीएम केजरीवाल, तमिलनाडु सीएम स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बंगाल सीएम ममता, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: