मधुबनी : 22,23व24अप्रैल तक मना ,भाकपा-माले की 54 वां स्थापना दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

मधुबनी : 22,23व24अप्रैल तक मना ,भाकपा-माले की 54 वां स्थापना दिवस

  • भगत सिंह -अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने एवं फासीवादी भाजपा को पराजित करने का लिया संकल्प

Madhubani-cpi-ml-news
मधुबनी /24 अप्रैल, भाकपा-माले का 54 वां स्थापना दिवस 22 अप्रैल, 2023 था.परंतु बीच में ईद पर्व होने के कारण इसे जिला भर में 22,23 व 24 अप्रैल तक मनाया गया।  मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मालेनगर, लहेरियागंज के पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं व सदस्यों का बैठक में सबसे पहले शहीद व मृतक साथियों को श्रद्धांजली दिया गया. इसके बाद पार्टी  के द्धारा जारी संकल्प पत्र का पाठ किया गया. जिसमें भगत सिंह -अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने एवं फासीवादी भाजपा को पराजित करने का संकल्प लिया गया। मधुबनी नगर संयोजक बिशंम्भर कामत की अध्यक्षता में संचालित बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव सह बिहार राज्य कमिटी सदस्य ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि भाजपा व संघ परिवार जिस तरह से देश में साम्प्रदायिक नफरत व बिभाजन की राजनीति करके दंगा व खून खराबा करना चाहती है वह सभी देश वासियों के लिए गंभीर चिंता का बिषय है.जनता के उपर मंहगाई, बेरोजगारी थोप दिया गया है.सरकारी संम्पतियों का मालिक अडानी अंबानी को बनाया जा रहा है.इसके खिलाफ में उभर रहे जनता के आक्रोश को भटकाने के लिये हिन्दू -मुस्लिम कार्ड खेला जा रहा है. हमें धार्मिक व जातीय सीमाओ से उपर उठकर जनता के सभी तबकों की एकता एकजुटता लाना ही आज सबसे बड़ी देश भक्ति है। पार्टी स्थापना दिवस बेनीपट्टी के अकौर, लोरिका,बलाईन में साथ ही हरलाखी के सोनाई में मनाया गया. जिसे माले नेता श्याम पंडित, राम बिनय पासवान, उपेंद्र सदाय,राम अशिष राम, श्रवण राम ने संबोधित किया।  मधवापुर प्रखंड के बिशनपुर, बलवा, बिहारी, रैयमा,बैरवा में मनाया गया. जिसे माले नेता कामेश्वर राम, जुड़ी चौपाल, लखींद्र सदाय, ब्रह्मदेव राम, राम वृक्ष सहनी,सुरेंद्र राम, राम सुनर देवी  ने संबोधित किया।  हरलाखी प्रखंड के कमलावरपट्टी में आयोजित पार्टी स्थापना दिवस को मदन चंद्र झा,जयनगर में भूषण सिंह, राजनगर में उत्तीम पासवान, महाकांत यादव, योगेंद् महतो , योगेंद्र यादव ने संबोधित किया. कलुआही के बेलाही एवं रहिका के बहरवन में जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण व शांति सहनी ने संबोधित किया. लखनौर के बेरमा में योगनाथ मंडल ने संबोधित किया. इसके अलावा भी लगभग एक दर्जन पंचायत में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: