जमशेदपुर, संवाददाता, लाइव आर्यावर्त, टाटा स्टील के सेफ्टी विभाग के सौजन्य से सेफ्टी जागरूकता को अंगीकार करते हुए कंपनी परिसर में सेफ टॉक कार्यक्रम आयोजित किया गया. "वेन्डर सेफ्टी मैनेजमेंट जर्नी एंड वे फॉरवर्ड" विषय पर शेयर्ड सर्विसेज, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष प्रोबाल घोष ने अपने संबोधन में शॉर्टकट से बचने, कड़े सुरक्षा मानकों और लगातार पर्यवेक्षण के साथ साथ मान्य संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कार्यस्थल को जीरो मानव ह्रास की नीति को साकार करने का आह्वान किया .प्रोबाल ने खतरो को भांपने की क्षमता विकसित करने के साथ मानव संसाधन के लिए प्रबोधन, प्रोत्साहन, सशक्तिकरण, कल्पना और संलग्नता का पालन करने पर दिया, जो कार्यस्थल को शून्य नुकसान सुनिश्चित करेगा. कार्यक्रम में काफी संख्या में कर्मचारियों, अधिकारियों,ठेकेदारों आदि ने भौतिक व आभाषी रूप में भागीदारी की. सेफ्टी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को कंपनी के उपाध्यक्ष राजीव मंगल ने भी संबोधित किया.
बुधवार, 19 अप्रैल 2023
जमशेदपुर : टाटा स्टील जीरो मानव ह्रास का पक्षधर : प्रोबाल
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें