फतेहपुर : उमरा से निकलेगी कलश यात्रा एवं होगा शतचंडी महायज्ञ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 2 अप्रैल 2023

फतेहपुर : उमरा से निकलेगी कलश यात्रा एवं होगा शतचंडी महायज्ञ

Kalash-yatra-fatehpur
फतेहपुर। तहसील खागा क्षेत्र के उमरा (भोगलपुर) ग्राम पंचायत में शतचंडी महायज्ञ एवं कलश यात्रा का आयोजन होगा साथ ही रामलीला एवं समापन के दौरान विशाल भंडारे का कार्यक्रम होगा। बताते चलें कि खड़ेश्वर दास आश्रम (डलमऊ) के महंत गणेशदास जी महाराज ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को विजयीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरा से सुबह 7 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी जो गांव में भ्रमण के साथ खागा नगर पहुंचेगी जहां भ्रमण के पश्चात बस के द्वारा नौबस्ता तक जाएगी उसके बाद वहां से यात्रा घाट के लिए भ्रमण करेगी। साथ ही बताया कि आगामी 5 अप्रैल से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन परम विद्वान यज्ञाचार्य मधुरम जी महाराज के सानिध्य में शुरू होगा तत्पश्चात विख्यात कथाचार्य डॉ संतोषदास जी महाराज (अयोध्या वाले) द्वारा प्रवचन किया जायेगा एवं तीन दिवसीय रामलीला का मंचन भी किया जायेगा तथा 14 अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। इस पुनीत कार्यक्रम में महंत गणेशदास जी महाराज ने सभी को उपस्थित होने की प्रार्थना की है।

कोई टिप्पणी नहीं: