दरभंगा, नेशनल कांफ्रेंस ऑन सोशलॉजी ऑफ सैनिटेशन को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने स्वच्छता के समाजशास्त्र के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जब तक समाज स्वच्छ नहीं होगा देश कैसे स्वच्छ होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में सुलभ इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने इस अवसर पर चर्चा की तथा सुलभ के संस्थापक पद्म विभूषण डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक जी के अभियान एवं उनके योगदान को महत्वपूर्ण माना। नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित चार दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में मिथिलांचल से आए हुए प्रतिनिधियों ने डॉ चौधरी के नेतृत्व में पद्म विभूषण डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक का पाग चादर एवं सिक्की युक्त पेंटिंग से अभिनंदन किया। प्रो० संजीव कुमार झा झंझारपुर की ओर से यह सिक्की पेंटिंग लाया गया था। डॉ पाठक ने अपने संबोधन में मिथिलांचल में सोशियोलॉजी ऑफ सैनिटेशन की पढ़ाई शुरू किए जाने की चर्चा की तथा इसके लिए तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर साकेत कुशवाहा एवं प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी का अभिनंदन किया।
सोमवार, 3 अप्रैल 2023
दरभंगा : समाज स्वच्छ नहीं होगा देश कैसे स्वच्छ होगा : बिनोद चौधरी
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें