बिहार : पूर्व विधायक स्वर्गीय पार्वती देवी के प्रतिमा अनावरण से हर्ष का माहौल - मोर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

बिहार : पूर्व विधायक स्वर्गीय पार्वती देवी के प्रतिमा अनावरण से हर्ष का माहौल - मोर्चा

upendra-chauhan-morcha
पटना 20 अप्रैल, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तारापुर के पार्वती नगर में श्री शकुनी चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वावधान में बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ जी के कर कमलो के द्वारा बिहार भाजपा के लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष और बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता गरीबों की प्रखर आवाज माननीय श्री सम्राट चौधरी जी के पूजनीय माता जी और तारापुर के पूर्व विधायिका स्वर्गीय पार्वती देवी जी के प्रतिमा का अनावरण किए जाने पर महामहिम राज्यपाल महोदय का आभार जताया है। मोर्चा नेताओं ने कहा कि पूर्व विधायिका स्वर्गीय पार्वती देवी जी न केवल गरीबों पिछड़ों दलितों व शोषितो की मसीहा थी बल्कि सामाजिक रूप से वंचित लोगों की प्रखर आवाज भी थी। वे साहसिक व निडर महिला थी। समाज के साथ हो रहे पुलिसिया जुल्म के खिलाफ भी उन्होंने डटकर मुकाबला की। उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण से बिहार के लोगों में खासकर गरीबों पिछड़ों दलितों में हर्ष व खुशी का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं: