मधुबनी : लूट,झूठ,दमन,नफरत व बिभाजन की राजनीति करने बाली भाजपा के खिलाफ एकजुट हो : ध्रुब कर्ण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

मधुबनी : लूट,झूठ,दमन,नफरत व बिभाजन की राजनीति करने बाली भाजपा के खिलाफ एकजुट हो : ध्रुब कर्ण

Cpi-ml-protest-madhwapur-madhubani
मधवापुर /मधुबनी, 26 अप्रैल, भाकपा-माले एवं अ भा खेत व ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस)के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में दलित गरीब,मजदूर, नौजवान, महिला व छोटे किसानों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर माले प्रखंड सचिव कामरेड कामेश्वर राम के नेतृव में बिशाल जुलूस निकाला और मधवापुर प्रखंड अंचल कार्यालय के सामने जुझारु जन प्रदर्शन किया. मांगों में प्रमुख हैं: - पर्चाधारीयों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाने, बसे हुए जमीन पर का पर्चा देने,गांवों में भूमिहीनों का सर्वे कराने व उसे 5 डिसमिल बासभूमि देने,नदी कटाव से विस्थापित परिवारों को बसाने,बिशनपुर में "श्रीराम लक्ष्मण जानकी जी" के नाम पर निकले फर्जीवाड़ा की 50 एकड़ जमीन पर भूमिहीन दलितों को अधिकार दिलाने, सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड देने व राशन बितरण में चल रहे अनियमितता पर रोक लगाने, सभी गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ देने एवं इसमें चल रहे घूसखोरी पर रोक लगाने, मनरेगा में 200 दिन काम व 600/- रुपए दैनिक मजदूरी देने,सभी गरीब परिवारों को महिना में 200 यूनिट बिजली फ्री करने, बृ द्धा पेंशन की राशि बढ़ाकर 3000/- रुपए मासिक करने, कृषि लागत सस्ता करने व कृषि उपज का लाभकारी मूल्य देने जैसी मांगें थीं. प्रदर्शन के साथ माले नेताओं ने प्रखंड अंचल कार्यालय में अपना मांग पत्र रिसीभ कराया. इसके बाद कार्यालय के सामने गाछी में  माले प्रखंड सचिव कामेश्वर राम की अध्यक्षता में संचालित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव सह बिहार राज्य कमिटी सदस्य ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि देश आज अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है. मंहगाई, बेरोजगारी आसमान छू रही है. 70 सालों में जो सरकारी व सार्वजनिक सम्पत्ति का निर्माण हुआ था, उसे एक एक सम्पत्ति को अडानी -अंम्बानी जैसे कारपोरेट पूंजिपतियों के हाथों बेचा जा रहा हैं. इसके खिलाफ उठ रहे आबाज को दबाने के लिए हिन्दू -मुस्लिम के बीच घृणा फैलाकर दंगा कराने की राजनीति हो रही है. देश का संबिधान व लोकतंत्र खतरे में चला गया है. हमें जनता के सवालों -रोटी, रोजगार, बास -आवास, जैसे सवालों पर धारदार जन संघर्ष चलाते हुए सद्भावना -एकजुटता व लोकतंत्र के लिए लगातार काम करना होगा. सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले जिला स्थायी समिति के सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने कहा कि नीतीश सरकार भूमिसुधार आयोग का रिपोर्ट लागू करने से भाग रही है. आयोग का रिपोर्ट लागू होने से सिर्फ मधुबनी जिला में लगभग एक लाख एकड़ जमीन निकलेगा. सभी भूमिहीनों को 5-5 डिसमिल बासभूमि एवं 50 डिसमिल करके कृषि भूमि तक उपलब्ध हो जायेगा. पहले कहते थे कि भाजपा के दबाब में नहीं कर पा रहे है. अब तो भाजपा से अलग है. इसलिए नियत साफ हैं तो भूमिसुधार आयोग का रिपोर्ट लागू कीजिए.  सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला स्थायी समिति सदस्य सह हरलाखी प्रखंड माले सचिव मदन चंद्र झा ने कहा कि किसानों व बटाईदारों की स्थिति भी दयनिय हैं.खेती घाटा में जा रहा है.फसल का लाभकारी दाम नहीं मील रहा हैं.अडानी अम्बानी जैसे पूंजिपतियों और धनवानों की दौलत बढ़ रही हैं. गरीबों की हालात खराब हो रहा है. सभा की अध्यक्षता  करते हुए भाकपा-माले के मधवापुर प्रखंड सचिव कामेश्वर राम ने कहा कि पुलिस प्रशासन, अंचल व प्रखंड कार्यालय में गरीबों को नहीं सुना जाता है .धनवानों, दबंगों व सामंती ,भ्रष्ट ताकतों के दबाब में काम कर रही हैं. इस जन बिरोधी चरित्र को बदलना होगा. सभा को श्रवण राम,लखींद्र सदाय,बर्महदेव राम,जुड़ी चौपाल,राम बृक्ष सहनी,दुखी मंडल,शैनी मुखिया, राजेश सहनी,मनोज राम,योगेंद्र सदाय,भोगी खतबे,कृपाल मंडल लक्ष्मीनिया देवी सहित दर्जन भर महिला पुरुष पार्टी कार्यकर्ता ने संबोधित किया. जबकि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

कोई टिप्पणी नहीं: