बिहार : नेता का चेहरा नहीं अपने बच्चों का चेहरा देख कर वोट दीजिए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

बिहार : नेता का चेहरा नहीं अपने बच्चों का चेहरा देख कर वोट दीजिए

Prashanr-kishore-appeal
जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इस सभा में जितने भी लोग बैठे हैं, आप सभी ने कभी अपने बच्चों की शिक्षा और रोज़गार पर वोट नहीं दिया है, तो फिर आप क्यों कहते है कि शिक्षा और रोज़गार नहीं है। जो ताला आप खोलना चाहते हैं, उसकी चाभी आपको लगानी पड़ेगी, तो जब तक आप शिक्षा और रोज़गार के नाम पर वोट नहीं देंगे, तब तक बिहार में शिक्षा और रोज़गार भी नहीं मिलेगा और आपकी गरीबी दूर भी नहीं होगी। 5 किलो अनाज, नाली गली से ग़रीबी दूर नहीं होगी। यदि आपके बच्चे पढ़ लिखकर के कामयाब हो जाएँगे तो आपकी ग़रीबी ख़ुद ख़त्म हो जाएगी। गरीबी तब दूर होगी जब आपके पढ़ लिखे बच्चों को रोज़गार मिल जाएगा। इस पदयात्रा के जरिए यही समझा रहे हैं कि एक बार अपने बच्चों के चेहरे पर वोट कीजिए, शिक्षा और रोज़गार के नाम पर वोट कीजिए। आपकी दुर्दशा सुधर जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: