प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वांगणी में ‘चड्डा रेसिडेन्सी’ के दूसरे चरण की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वांगणी में ‘चड्डा रेसिडेन्सी’ के दूसरे चरण की घोषणा

Pm-awas-yojna-mumbai
मुम्बई :  महाराष्ट्र गृहनिर्माण एवं क्षेत्रविकास प्राधिकरण (म्हाडा) और चड्डा डेवलपर्स एन्ड प्रमोटर्स (सीडीपी) की ओर से निजी एवं सार्वजनिक गठजोड (पीपीपी) के माध्यम से बदलापूर के निकट वांगणी पश्चिम में स्थित कारव गांव में चड्डा रेसिडेन्सी के दुसरे चरण की शुरुआत करनें की घोषणा की.  इस प्रकल्प में २०० करोड़ रुपयों का निवेश किया गया है तथा इस के तहत ८० एकड़ में १३३ टावर्स का निर्माण किया जाएगा। इस प्रकल्प के दुसरें चरण में १११४ फ्लैट्स उपलब्ध होंगे, १ बीएचके के यह फ्लैट्स लॉटरी पध्दती से रु ११,९९,००० में उपलब्ध होंगे। उनके अलावा प्रधान मंत्री आवास योजना (पीमे) योजना के तहत लेबस स्कीम (कामगर योजना) के तहत उनकी किमत रु ९,९९,००० होगी। इस के लिए लॉटरी की शुरुआत हो चुकी है और अंतिम ‍ तारीख २८ अप्रैल २०२३ है। विकासकों द्वारा फ्लैट का पज़ेशन २०२४-२५ में देने का वचन दिया गया है। इस प्रकल्प का पहला चरण २०२१ में शुरु हुआ था और इस के तहत ३ हजार फ्लैट्स की बिक्री की गई थी। आकर्षक किमत और अच्छा स्थान होनें के कारण दुसरे चरण को भी इसी तरह अच्छा प्रतिसाद मिलनें के आसार है। इस बारे में घोषणा करतें हुए चड्डा रेसिडेन्सी की व्यवस्थापकीय संचालिका डिम्पल चड्डा ने कहा “ म्हाडा के सहयोग से चड्डा रेसिडेन्सी के दुसरें चरण की शुरुआत करतें हुए हमें खुशी हो रही है।  पहला चरण यशस्वी होने के बाद यह गठजोड जारी रखनें में हमारा विश्वास बढ गया और इसी कारणवश महाराष्ट्र के लोगों को वाजीब दामों में घर दे सकेंगे.  पीमे स्कीम का एक भाग होकर २०२४-२५ तक हाऊसिंग फॉर ऑल इस सरकार के लक्ष्य में हम योगदान देते हुए हमें खुशी हो रही है।”

कोई टिप्पणी नहीं: