मधुबनी : राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

मधुबनी : राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक

Revenue-meeting-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान राजस्व से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिसमें नामांतरण की स्थिति, परिमार्जन के लिए प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र की समीक्षा, भू लगान, सैरात, जल श्रोतों पर किए गए अतिक्रमण की समीक्षा, सरकारी विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण की समीक्षा, लोक शिकायत, अन्य अतिक्रमण से संबंधित मामले, अमीन की नापी से संबंधित प्रतिवेदन, सरजमीनी सेवा, अभियान बसेरा, ऑपरेशन दखल देहानी, राजस्व से संबंधित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी  के मामलों की समीक्षा, भूदान, जमाबंदी से संबंधित मामले, राजस्व न्यायालय वाद आदि शामिल हैं। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने सेवांत लाभ के मामलों में तेजी से निपटारा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भुअर्जन से संबंधित मामलों में एलपीसी को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि लगान वसूली में तेजी लाई जाए। इसके लिए बकायदारों को नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने जिले के भूमिहीन विद्यालयों की सूची जल्द से जल्द उपस्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं। ताकि, उनके लिए भवन निर्माण की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाए। उन्होंने तालाबों के अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में ठोस करवाई करने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा, वंदना कुमारी, जिला राजस्व पदाधिकारी, राकेश कुमार, डीपीओ, शिक्षा, शुभम कसौधन, कार्यपालक अभियंता विद्युत, मधुबनी, मो अरमान, कार्यपालक अभियंता विद्युत, जयनगर, रमण कुमार, जिले के सभी अनुमंडलों के भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित जिले के सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: