मधुबनी : लोकतंत्र बचाओ -देश बचाओ भगत सिंह अंम्बेडकर के सपनों का भारत बनाओ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

मधुबनी : लोकतंत्र बचाओ -देश बचाओ भगत सिंह अंम्बेडकर के सपनों का भारत बनाओ

  • भाकपा-माले ,लोकल कमिटी अकौर के कार्यकर्ताओं ने शुरु किया जनसंवाद अभियान
  • भाजपा अमन,भाईचारा व शांति का पैगाम देने बाली रामनवमी जुलूस को नफरत, हिंसा व दंगा के आग में डूबाने की साजिश किया : श्याम पंडित

Cpi-ml-meeting-madhubani
बेनीपट्टी /मधुबनी, , भाकपा-माले के राज्य ब्यापी कार्यक्रम के तहत बेनीपट्टी प्रखंड के अकौर से माले कार्यकर्ताओं ने जन संवाद यात्रा का शुरुआत किया. जो अकौर के विभिन्न दलित टोलो में जाकर सैकड़ो जनता से संपर्क किया. लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद अभियान का पर्चा बाटा गया. जनता को विभिन्न माले नेताओं ने संबोधित किया एवं जनता से राय बिचार भी संग्रह किया गया. अपने जनसंवाद अभियान के क्रम में जनता को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के बेनीपट्टी प्रखंड सचिव सह अ भा खेत व ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) के राष्ट्रीय पार्षद श्याम पंडित ने कहा कि रामनवमी जैसे प्रेम व भाईचारा के पर्व को भाजपा ने नफरत ,हिंसा,व दंगा के आग मे बिहार को जलाने की कोशिश किया.यह मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व कारपोरेट पूंजीपतियो के लूट खसोट से ध्यान भटकाने की साजिश है.उन्होंने आगे कहां कि आजादी के सत्तर साल हो गए परंतु  बिहार में भूमि सुधार अभी तक नही हुआ. भाजपा से हटने के बाद भी नीतिश सरकार भूमिसुधार आयोग का रिपोर्ट लागू नहीं कर रही है. सामंती, भूमाफिया और दंगाईयों पर कार्रवाई सही से नहीं हो रहा है.पर्चाधारियो को पर्चा बाली जमीन पर दखल कब्जा नहीं दिलाया जा रहा हैं. प्रत्येक भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल बासभूमि और बसे हुए जमीन का पर्चा दिलाने के लिए माले आर पार की लड़ाई 31 मार्च, 2023 से शुरू कर चूकी हैं. यही कारण है कि तीन माले नेता कामेश्वर राम, बिहारी सदाय व अरबिंद पासवान जिला समाहरणालय के समकक्ष अनिश्चित कालीन अनशन शुरू किये थे, जो काफी सफल रहा. जनसंवाद अभियान में राम बिनय पासवान,बिकास सदाय,कलेशर सदाय, आशा देवी, देव लाल सदाय, उपेंद्र सदाय,माधे सदाय,उपेन्द्र सदाय,फूल कुमारी देवी, जुड़ी सदाय, रेशमा देवी सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: